हिसार, 02.09.25-- सेफओन पावर प्यूरीफायर कंपनी द्वारा अपना ऑफिस कैमरी रोड पर खोला जिस ऑफिस का उद्घाटन हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने रिबन काटकर किया। उद्घाटन समारोह में भारी संख्या में प्रमुख लोगों ने भाग लिया।

उद्घाटन करने के उपरांत मुख्य अतिथि बजरंग गर्ग ने कहा कि कंपनी ने अच्छा प्रोडक्ट निकाला है इसके लगाने से बिजली की पावर कंट्रोल में रहेगी और किसी भी प्रकार का शॉर्ट सर्किट होने से किसी प्रकार की आग नहीं लगेगी। जहां से भी शॉर्ट सर्किट होगा इस प्रोडक्ट को लगाने से वहां पर भी शॉर्ट सर्किट नहीं होगा। उस समय उसी जगह इस प्रोडक्ट के माध्यम से अग्नि वहीं ही रुक जाएगी। बजरंग गर्ग ने कहा कि हमारी संस्थानों में ऑफिस में एक बार इस प्रोडक्ट को हम लगाकर देखेंगे क्या यह प्रोडक्ट अग्नि कांड को रोकने में सक्षम है क्या नहीं अगर इस प्रोडक्ट से अग्निकांड रूक जाता है तो इस प्रोडक्ट के कारण दुकान, मकान, फैक्ट्री आदि हर जगह शॉर्ट सर्किट से अग्निकांड रोका जा सकता है। बजरंग गर्ग ने कहा कि यह प्रोडक्ट लगाने पर कम्पनी की तरफ से अग्निकांड होने पर 2.5 करोड़ रुपए का मुफ्त बीमा योजना दी जा रही है, जो योजना उपभोक्ता के हित में है।इस अवसर पर संदीप श्याम, संजीव त्यागी, सुखबीर बुरा, सूरजमल वर्मा, शशि पंवार, के के तनेजा, प्रदीप नेहरा, सुमित गोयल, सुरेश मान, समीर गर्ग,सुमेर गर्ग, विजय कुमार, बहादुर सिंह, विक्रम वर्मा, पंकज जैन, ईश्वर गर्ग, राजेंद्र बंसल, भारत सोनी, दीप बिश्नोई, शिव कुमार आदि प्रतिनिधि मौजूद रहे।