चंडीगढ़ - 31अगस्त 2025-आज चंडीगढ़ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और मलोया निवासियों द्वारा विशाल मशाल यात्रा का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय निवासियों ने मशाल यात्रा में भाग लिया और देश में हो रहे वोट चोरी की घटनाओं के खिलाफ आवाज़ उठाई। मलोया चंडीगढ़ में आयोजित वोट अधिकार मशाल यात्रा पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल के नेतृत्व में निकाली गई।

पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल ने वोट अधिकार मशाल यात्रा के दौरान कहा कि भाजपा बौखलाई भी है और छटपटाई भी है। भाजपा जान ले कि लोगों के वोट चुराना देशद्रोह है। लोगों के वोट पर डाका डालना लोकतंत्र पर हमला है।लोगों के अधिकार और वोट देने के अधिकार को खत्म करना इस देश के संविधान पर बुलडोजर चलाने जैसा है।
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में सभी विपक्षी दल सीएक स्वर में तथा एक साथ मिलकर इस लड़ाई को लड़ रहे हैं।
चंडीगढ़ ओर देश में एक नए नारे की गूंज सुनाई देती है। वो नारा है- 'वोट चोर, गद्दी छोड़' ये नारा चंडीगढ़ नहीं, पूरे देश का नारा बन चुका है। देश के नेता राहुल गांधी और महागठबंधन की 'वोटर अधिकार यात्रा' एक क्रांति की शुरुआत है।
देश में आए दिन वोट चोरी के कई मामले सामने आ रहे हैं। कई ऐसे घर हैं- जहां सैकड़ों वोटर रजिस्टर हैं और हैरानी की बात है कि सभी अलग-अलग जाति, धर्म से जुड़े हैं।
कई ऐसे लोग हैं, जो अलग-अलग विधानसभाओं में वोटर के रूप में दर्ज हैं- जिनके पास अलग-अलग इपिक नंबर हैं। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर हम 'वोटर अधिकार मशाल यात्रा' आज मलोया में कर रहे हैं और हम संकल्प ले चुके हैं। 'वोट चोरी' असल में हक चोरी का एक जरिया है।
उन्होंने कहा कि SIR से पहले ही मुख्य चुनाव आयुक्त ने भविष्यवाणी कर दी थी कि 20% वोट काट दिए जाएंगे। आखिर मुख्य चुनाव आयुक्त को ये कैसे पता था? चुनाव आयोग और सत्तादल की मिलीभगत का सबूत ये भी है कि बिहार में 65 लाख वोट काट दिए गए, लेकिन भाजपा ने एक शब्द नहीं कहा।
उन्होंने कहा कि भाजपा और मोदी सरकार पहले आपका वोट छीनेगी फिर राशन कार्ड छीनेगी उसके बाद आपका घर छीनेगी इसी तरह आपके सारे हक छीने जा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के नेता कभी ऐसा होने नहीं देंगे।
बंसल ने कहा कि देश के नेता राहुल गांधी ने जिस साहस से प्रधानमंत्री को “वोट चोर” कहा, वही आज देश की आवाज़ है। प्रधानमंत्री की चुप्पी सबकुछ कह रही है, अगर आरोप झूठे होते तो वे जवाब देते। लोकतंत्र की रक्षा के लिए राहुल गांधी जैसी मज़बूत आवाज़ ही भारत की ज़रूरत है। सच बोलने की ताक़त ही असली हिम्मत है।
इंटक प्रवक्ता साहिल दुबे ने बताया कि बारिश के इस मौसम में भी विशाल मशाल यात्रा निकाली गई जिससे यह साबित होता है कि देश के नागरिक में जागरूकता आ चुकी है। इस विशाल मशाल यात्रा में शब्बू यादव, ज्ञानचंद ,विजय यादव, शमशेर सिंह, सनी वालिया, जानू, राजेंद्र, मेराज बानो, गुड्डी वर्मा, शांति देवी, निर्मला देवी, सोनिया, कोमल, सुलेमान, सनी, गुरु लाल, कीनू, ललिता, हाकम,सुमेरी लाल,बबलू यादव,गोल्डन खान,संदीप कुमार,डॉक्टर नदीम,मनीष वर्मा, इमरान, गौतम, अजय, पवन, सतीश, कमलेश्वर, सोमनाथ ,धीरज बिरला,सोनिया दुग्गल ,सपना , बुल्ला ,अमरदीप , उनके साथ सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता में भूपिंदर सिंह बड़हेड़ी, मनीष बंसल , हरफूल कल्याण, दीपा दुबे, विनोद शर्मा,सतीश कैट,रवि ठाकुर,आशीष गजनवी, नसीब जाखड़, अभिषेक शैंकी, माहिर गुलरिया राकेश गर्ग, माधवी,नवी, कनुप्रिया, मनोज गर्ग , मनोज पवार और सैकड़ो कांग्रेस साथी मशाल यात्रा में मौजूद थे।