चंडीगढ़, 31 अगस्त 2025-आज सेक्टर 40-A स्थित कम्युनिटी सेंटर में एम.आई.जी. डुप्लेक्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से एक सार्वजनिक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड द्वारा निवासियों को बार-बार नोटिस, जुर्माने और छोटे-छोटे निर्माण कार्यों पर की जा रही सख़्ती तथा मकान कैंसलेशन के विरोध में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

सभा की अध्यक्षता श्री जितेंद्र मल्होत्रा (अध्यक्ष–चंडीगढ़ बीजेपी) और श्रीमती गुरबक्श रावत (क्षेत्रीय पार्षद) ने की। एम.आई.जी. डुप्लेक्स एसोसिएशन के प्रधान तरसेम शर्मा ने बताया कि निवासियों ने हाउसिंग बोर्ड की कार्यप्रणाली पर गंभीर आपत्ति जताई और कहा कि छोटे-छोटे बदलावों और मरम्मत कार्यों को लेकर नोटिस और जुर्माने थोपे जा रहे हैं और हमारे मकान कैंसल किये जा रहे है।

श्री जितेंद्र मल्होत्रा जी ने कहा कि निवासियों ने इस उत्पीड़न को समाप्त करने के लिये कि सामूहिक रूप से आवाज़ यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक तक पहुँचाई जाएगी। सभा में यह भी तय हुआ कि आवश्यक दस्तावेज़ और शिकायतें संकलित कर जल्द ही प्रशासक को सौंपी जाएगी।

गुरबक्श रावत ने बताया कि व्यक्तिगत स्तर पर नहीं, बल्कि सामूहिक रूप से इस मुद्दे को उठाया जाएगा। और उन्हें पूरी उम्मीद है कि भाजपा के नेतृत्व में शहर वासियों की इस समस्या का हल होगा।