चण्डीगढ़, 08.08.25- : वित्तीय सेवाएं विभाग, भारत सरकार द्वारा 3 महीने का वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान प्रारंभ किया गया है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने इसके अंतर्गत चण्डीगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में जन समृद्धि अभियान चलाया है, जिसका उद्देश्य पहले से खुले लेकिन निष्क्रिय जनधन खातों का दोबारा केवाईसी, बिना बैंक खाते वाले वयस्कों के लिए पीएमजेडीवाई (प्रधानमंत्री जन धन योजना) के अंतर्गत खाता खोलना, एपीवाई (अटल पेंशन योजना), पीएमजेजेबीवाई (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना) और पीएमएसबीवाई (प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना) के अंतर्गत नामांकन करवाना, उन सभी बचत खातों का पुनः केवाईसी करना जहाँ केवाईसी लंबित है, डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव हेतु जागरूकता सत्र आयोजित करना तथा बिना दावे वाले जमा खातों के बारे में जागरूकता फैलाना है।

आज एसबीआई, की मलोया शाखा ने गांव मलोया में वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के अंतर्गत एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सुभाषिनी राय, क्षेत्रीय प्रबंधक, आरबीओ-4 चंडीगढ़, दीपक भट, मुख्य प्रबंधक, आरबीओ-4, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक सोढ़ी, दिलावर सिंह, गांव के नंबरदार राजपाल राणाने भाग लिया।

इस शिविर में 75 से अधिक ग्रामीणों की उपस्थिति रही। एसबीआई द्वारा स्थानीय भाषा में अभियान के बारे में जन-जागरूकता फैलाई गई। ग्रामवासियों ने इस अभियान में सक्रिय भागीदारी दिखाई। बैंक अधिकारियों ने सभी ग्रामीणों की शंकाओं का समाधान किया और उन्हें आवश्यक जानकारी प्रदान की।