चण्डीगढ़. 01.08.25- : जीएमसीएच, सेक्टर 32 में कार्यरत कॉन्ट्रैक्ट आउटसोर्स वर्कर्स ने अस्पताल के ब्लड बैंक में आ रही खून की कमी को पूरा करने के लिए अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद अस्पताल के ब्लड बैंक में जाकर खून दान किया।
ज्वाइंट एक्शन कमेटी प्रधान सुखबीर सिंह ने बताया कि उनको ब्लड बैंक से फोन आया कि खून की मांग ज्यादा बढ़ जाने के कारण रक्तदाताओं की बहुत ज्यादा जरूरत है। इसके बाद ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा बनाए गए वर्कर्स के ग्रुप में रक्तदान करने के लिए एक मैसेज डाला गया जिसपर वर्कर्स बढ़-चढ़कर खून दान करने पहुंचे। सुखबीर सिंह ने बताया कि अस्पताल के अलग-अलग विभागों के आउटसोर्स वर्कर्स कोरोना काल के बाद से लगातार ऐसी आपातकाल स्थिति में रक्तदान करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं। कोरोना काल के समय भी अस्पताल के अलग-अलग विभागों के लगभग 250 कॉन्ट्रैक्ट आउटसोर्स वर्कर्स ने रक्तदान किया था। इसके अलावा कई बार अस्पताल में कोई गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीज की सर्जरी या फिर किसी और मरीज को अगर ब्लड सेल्स या रक्त की जरूरत पड़ती है तो वे हमेशा नेक कार्य के लिए तैयार रहते हैं।