मनीमाजरा, 30.06.25- : युवा कांग्रेस नेता पवनदीप सिंह सनी की अगुआई में युवा कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएसपी नॉर्थ ईस्ट विजय कुमार से मुलाकात करके मनीमाजरा में बढ़ती जनसमस्याओं और कानून-व्यवस्था से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रतिनिधिमंडल में अमीर चंद मिठू, गुरविंदर और जसपाल सिंह आदि भी शामिल थे। उन्होंने क्षेत्र में ट्रैफिक, सार्वजनिक सुरक्षा, तथा युवा कल्याण से जुड़ी समस्याओं पर पुलिस प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। डीएसपी विजय कुमार ने प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। पवनदीप सिंह सनी ने कहा कि जनता की आवाज़ उठाना हमारा कर्तव्य है और हम हमेशा क्षेत्र के लोगों के हित के लिए तत्पर रहेंगे।