हिसार, 24.06.25-- बीड़ बबरान युवा समिति की मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में 29 जून को श्री जगन्नाथ भगवान व बाबा खाटू श्याम जी की भव्य शोभा यात्रा की तैयारी पर विचार किया गया। इस अवसर पर अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि 29 जून को श्री जगन्नाथ व बाबा खाटू श्याम जी की भव्य शोभा यात्रा बैंड-बाजे व ढोल-नगाड़े के साथ अनाज मंडी मंदिर से आरम्भ होगी। शोभा यात्रा के साथ निशान, भव्य रथ, अलौकिक श्रृंगार होगा। शोभा यात्रा के लिए जगह-जगह स्वागत गेट बनाए जाएंगे और जगह-जगह धर्मप्रेमियों द्वारा आरती, पुष्प वर्षा, इत्तर वर्षा के साथ स्वागत किया जाएगा।
शोभा यात्रा में श्री निशा जी एवं श्री हित संकीर्तन मंडल, इस्कॉन सेंटर, श्री कृष्ण कृपा मंदिर, मोहन तनेजा एंड पार्टी की टीमों द्वारा भव्य भजन व श्री राम नाम का जाप किया जाएगा। शोभा यात्रा में हजारों धर्म प्रेमी भाग लेंगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि शोभा यात्रा का विश्राम बुधला संत मंदिर सेक्टर 14 में होगा जिसमें विशाल भंडारा व भजन समारोह होगा। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी शिव कुमार सिंगल, मनीष बंसल, प्रवीण गर्ग झंडू, कर्ण गर्ग, धर्मेंद्र मलिक, मोहित बंसल अजीतपुरिया, मुकुंद भूतड़ा, आशीष मेहता, यश जैन, भूपेश बंसल, निखिल गर्ग आदि कार्यक्रम के प्रतिनिधि मौजूद थे।