चण्डीगढ़, 23.06.25- : उत्तर प्रदेश वेल्फेयर एसोसिएशन, चण्डीगढ़ के एक प्रतिनिधिमंडल ने चण्डीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से मिलकर उनके समक्ष चण्डीगढ़ से हाल ही में उजाड़े गए कॉलोनी वासियों को पक्के मकान देने की मांग रखी है। इसके अलावा चण्डीगढ़ में उत्तर प्रदेश भवन बनाने के लिए जमीन अलॉट करने की अर्से से लंबित मांग पूरी करने हेतु भी ज्ञापन दिया। मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल मे एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्या शंकर पाठक, स्टेट प्रसिडेंट सरवन कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष संजीव वर्मा, महासचिव राहुल द्विवेदी, लक्ष्मी शंकर चतुर्वेदी व सचिव शिवालिक वर्मा आदि शामिल थे।