हिसार, 20.06.25-- राघव ज्वेलर्स खजांची बाजार में अपराधियों द्वारा 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि पुलिस प्रशासन को फिरौती मांगने वाले अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए।
बजरंग गर्ग अपने साथियों सहित पीड़ित व्यापारी से मिले और व्यापारियों की मीटिंग लेते हुए कहा कि अपराधियों द्वारा राघव ज्वेलर्स के पर्ची फेक कर 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने से प्रदेश के व्यापारियों में भय का माहौल है। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में हर रोज अपराधियों द्वारा फिरौती, लूटपाट, हत्या, मंथली व चोरियों की वारदातें की जा रही है। हरियाणा में खुलेआम अपराधी जेलों में बैठकर फिरौती व मंथली मांग रहे है। सरकार को अपराधियों का पक्का ईलाज करने की जरूरत है। अपराधी अपराधी होता है अपराधी किसी का रिश्तेदार नहीं होता है, उसका तो अपराध करने से पहले ईलाज करने की जरूरत है ताकि कोई भी अपराधी हरियाणा में अपराध करने की हिम्मत ना कर सके।
बजरंग गर्ग ने कहा कि जेल में कोई भी अपराधी फोन करके फिरौती मांगने या गैंग चलाएं उसके लिए सरकार को जेल प्रशासन पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। बिना जेल प्रशासन के मिली भक्ति से अपराधी जेल में मोबाइल नहीं रख सकता है। जेल में मोबाइल आने का मतलब जेल प्रशासन की मिली भक्ति से अपराध हो रहे है। बजरंग गर्ग ने सरकार से मांग की है कि व्यापारी व आम जनता की जान-माल की सुरक्षा का पुख्ता से पुख्ता प्रबंध करें।
इस अवसर पर स्वर्ग कार संघ के जिला प्रधान रामनिवास सोनी, व्यापारी नेता चंद्राराम गुरी,युवा प्रधान राजन सोनी, महासचिव नारायण दास, सुंदर सोनी, ओम प्रकाश सोनी, प्रकाश बुटन, कपिल सोनी, चंदन सोनी, गौरव सोनी, संदीप सोनी, देवेंद्र लावट, व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल, प्रदेश सहसचिव निरंजन गोयल, प्रदेश युवा प्रभारी राहुल गर्ग, युवा नेता अमन शर्मा, नितिन सोनी आदि व्यापारी प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद रहे।