चण्डीगढ़, 19.06.25- : चण्डीगढ़ के व्यापारियों की सर्वोच्च संस्था चण्डीगढ़ व्यापार मंडल (सीबीएम) के अध्यक्ष संजीव चड्ढा ने शहर में व्यापार और व्यवसाय से जुड़े हितों को और अधिक मजबूती देने के उद्देश्य से अपनी प्रमुख समितियों के अध्यक्षों की घोषणा की है।
उन्होंने बताया कि रवि कांत शर्मा को नगर निगम समन्वय समिति, गुरशरण बत्रा को अनुशासनात्मक कार्यवाही समिति, मोहित सूद को जीएसटी एवं उत्पाद कर समन्वय समिति, शरणजीत सिंह को खाद्य सुरक्षा समन्वय समिति तथा बलजिंदर गुजराल को श्रम विभाग समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाया गया।
संजीव चड्ढा ने कहा कि नामित अध्यक्षों से अपेक्षा की जाती है कि वे शीघ्र ही अपनी-अपनी समितियों का गठन करेंगे और सीबीएम के साथ मिलकर व्यापारियों व उद्यमियों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान करने हेतु सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
उन्होंने नए अध्यक्षों पर भरोसा जताते हुए सभी व्यापारियों व सदस्यों से आह्वान किया कि वे पूर्ण सहयोग प्रदान करें, ताकि इन समितियों के कार्यों को सफल बनाया जा सके।