चण्डीगढ़, 19.06.25- : परम योग परिवार, चण्डीगढ़ ने 21 जून को होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रवेशक हेतु योग और स्वास्थ्य विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता रखी, जिसमें बच्चों से लेकर बड़ों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रतिभागियों ने 25 चित्र बनाए जो कि 21 जून को रामलीला ग्राऊँड, सेक्टर 27 में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन डिसप्ले पर रखे जाएंगे। ब्रह्मदत्त आर्य, रवीन्द्र टंडन, सतीश अरोड़ा, काव्या, निहारिका, जसलीन, हिमानया, अर्शिया, अग्रिमा आदि ने योगाचार्य आशुप्रताप के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता में भाग लिया।