ज़िला परिषद सोलन के निर्वाचन क्षेत्रों की अधिसूचना अंतिम रूप से प्रकाशित

सोलन -दिनांक 23.05.2025-उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने ज़िला परिषद सोलन के निर्वाचन क्षेत्रों के वार्ड संख्या 01 से 17 के लिए वर्ष 2025 में होने वाले सामान्य निर्वाचन के लिए अधिसूचना अंतिम रूप से जारी कर दी है। यह अधिसूचना हिमाचल प्रदेश पंचायती राज निर्वाचन नियम, 1994 के नियम 09 तथा अन्य आवश्यक नियमों का पालन करते हुए जारी की गई है।
अधिसूचना के अनुसार ज़िला परिषद संख्या 01 दाड़ला में कुनिहार विकास खण्ड की ग्राम सभा बेरल, चाखड़, दाड़ला, रौडी, बरायली, दसेरन, क्यारड़, ग्याणा, कश्लोग, कोटलु, मांगल, बागा, मांगू, नवगांव, पारनु, संघोई, सन्याडी मोड़ और सेवड़ा चण्डी को सम्मिलित किया गया है। ज़िला परिषद संख्या 02 धुन्धन में कुनिहार विकास खण्ड की ग्राम सभा हनुमान बड़ोग, बखालग, बलेरा, साईं, बड़ोग, बंसतपुर, धुन्धन, कुंहर, जघून, मटेरनी, पट्टा, घनागुघाट, सारमा, सरयांज, शहरोल, सूरजपुर, दावंटी और दानोघाट को सम्मिलित किया गया है।
ज़िला परिषद संख्या 03 भूमती में कुनिहार विकास खण्ड की ग्राम सभा सरली, भूमती, सानण, चम्यावल, समोग, डुमैहर, बनोह, मान, पलानियां, चईयां धार, रोहांज जलाना, देवरा, कोटली, पलोग, खनलग, दधोगी, बातल, कुनिहार और कोठी को सम्मिलित किया गया है।
ज़िला परिषद संख्या 04 वाकना में कण्डाघाट विकास खण्ड की ग्राम सभा कनैर, जधाणा, ममलीग, सतड़ोल, सायरी, काहला, कोट, वाकना, पौधना, छावशा, देलगी और क्वारग को सम्मिलित किया गया है। ज़िला परिषद संख्या 05 दंघील में कण्डाघाट विकास खण्ड की ग्राम सभा सिरीनगर, मही, बीशा, सैंज, तुन्दल, बांजणी, सकोड़ी, चायल, नगाली, झाजा, हिन्नर, रहेड़, दंघील और बाशा को सम्मिलित किया गया है।
ज़िला परिषद संख्या 06 सलोगड़ा में सोलन विकास खण्ड की ग्राम सभा बसाल, धरोट, जौणाजी, कोठों, मशीवर, ओच्छघाट, पड़ग, सलोगड़ा, सन्होल, सेरबनेड़ा, सेरी, शामती, नौणी मंझगांव, शमरोड़, डांगरी, आंजी और सपरुन को सम्मिलित किया गया है। ज़िला परिषद संख्या 07 चेवा में सोलन विकास खण्ड की ग्राम सभा अन्हेच, बड़ोग, सुल्तानपुर, भोजनगर, बोहली, चामत भड़ेच, चेवा, देवठी, रणों, काबाकलां, नेरीकलां, शडियाणा, तोप की बेड़, कोरों, हरिपुर, भारती, जाबल जमरोट, जाडली, कक्कड़हट्टी और पट्टा बरावरी को सम्मिलित किया गया है।
ज़िला परिषद संख्या 08 धर्मपुर में धर्मपुर विकास खण्ड की ग्राम सभा आंजी मातला, बनासर, मेहलों, चम्मों, धर्मपुर, गुल्हाड़ी, हुडंग, जाबली, कोटी नाम्ब, प्राथा, रौडी, कोटला और नारायणी को सम्मिलित किया गया है। ज़िला परिषद संख्या 09 टकसाल में विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम सभा चामियां, गनोल, गड़खल सनावर, कसौली गड़खल, सनवारा, कोट, कोटबेजा, नाहरी, निचली गांगुडी, जंगेशु और टकसाल को सम्मिलित किया गया है।
ज़िला परिषद संख्या 10 दाड़वा में विकास खण्ड पट्टा की ग्राम सभा कृष्णगढ़, बढ़लग, बाडियां, भावगुड़ी, बुघार कनैता, चण्डी, दाड़वां, ढकरियाणा, घड़सी, गोयला, जाडला, मन्ढेसर और जगजीतनगर को सम्मिलित किया गया है। ज़िला परिषद संख्या 11 मंधाला में विकास खण्ड पट्टा की ग्राम सभा बरोटीवाला, सूरजपुर, हरिपुर संढोली, गुल्लरवाला, भटोली कलां, नालका, कालूझिण्डा, मंधाला, पट्टानाली, कैंडोल, साई और सौडी को सम्मिलित किया गया है।
ज़िला परिषद संख्या 12 खेड़ा में विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम सभा ढेला, थाना, लेही, किशनपुरा, नन्दपुर, मलपुर, मानपुरा, सुनेहड़, लोधीमाजरा और खेड़ा को सम्मिलित किया गया है। ज़िला परिषद संख्या 13 रडियाली में विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम सभा किरपालपुर, भाटियां, ढांगनिहली, मंझोली, गागुवाल, प्लासीकलां, रडियाली और राजपुरा को सम्मिलित किया गया है। ज़िला परिषद संख्या 14 दभोटा में विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम सभा बरूणा, भोगपुर, माजरा, रेडु उपरला, गोलजमाला, कश्मीरपुर, रिया, दभोटा, नवागांव और पंजैहरा को सम्मिलित किया गया है।
ज़िला परिषद संख्या 15 बारियां में विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम सभा बारियां, बधोखरी, बेहडी, बायला, चमदार, छियाछी, दिग्गल, मनलोगकलां, चिल्लड, मटूली, बवासनी और रामशहर को सम्मिलित किया गया है। ज़िला परिषद संख्या 16 नन्ड में विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम सभा लूनस, नन्ड, भियुखरी, धरमाणा, डोली, क्यार कनैता, कोइडी, लग, जयनगर, मित्तियां, मलौण, कोहू, पोले दा खाला, रतवाड़ी, सरौर, सौर और चडोग को सम्मिलित किया गया है। ज़िला परिषद संख्या 17 बगलैहड में विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम सभा बेरछा, घोलोंवाल, जगतपुर, जोघों, जुखाडी, करसौली, खिल्लियां, कुण्डलु, बाहा, मस्तानपुर, मलैहणी, घड़याच, बघेरी, जगनी और बगलैहड़ को सम्मिलित किया गया है।