इनेलो पार्टी संगठन का विस्तार करते हुए अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी और सभी 22 जिलों में संयोजकों की नियुक्ति की


रामेश्वर पहलवान को अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया

सूरज धानक को प्रधान महासचिव, दिलावर मेहरा को रोहतक का संयोजक, बलवान वाल्मीकि को करनाल का संयोजक और रमेश लाली को फतेहाबाद का संयोजक बनाया गया

चंडीगढ़, 18 मई। संगठन का विस्तार करते हुए इनेलो पार्टी ने अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी और जिला संयोजकों की नियुक्ति की। रामेश्वर पहलवान को अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। सूरज धानक को प्रधान महासचिव, कपिल काबड़ी, पूर्व सरपंच जगदीश चंद्र, सत्यनारायण मंगाली, हरकेश नागर, बलराज खासा, वेद प्रकाश नंबरदार, बलराज सभ्रवाल, राजबीर सिंह, संजय कुमार, संदीप और विनोद चौहान को उपाध्यक्ष, अभय राम भुक्कल, उमेश रिंडल, सुशील कुमार सरपंच, महेंद्र कलसन, नरसिंह दाहिमा, रामकंवर, तेलूराम और मुख्त्यार सिंह को महासचिव, रामेश्वर सिरोही को संगठन सचिव, बुद्ध सिंह, धर्मपाल भौडा, सुभाष, रामपाल लिखी, विक्रम, मुकेश नंबरदार, लाभ सिंह, वासुदेव, सोमनाथ बोह, सतबीर, अजय बिल्लू, रामफल, रोहताश और राजाराम नंंबरदार को सचिव, रोशनलाल और टोनी बोहत को सह सचिव, कश्मीर सिंह को प्रदेश प्रवक्ता, सुषमा चौधरी को प्रचार सचिव, नरेंद्र को कार्यालय सचिव, प्रदीप कुमार, रतिराम आर्य, सत्यनारायण, ओमप्रकाश, जगदीश नंबरदार, पूर्व सरपंच ईश्वर, विजय वाल्मीकि छिछड़ाना, गुरनाम सिंह, सुरेश कुमार डुलगच, खेमचंद, सुरजीत सिंह, बलवान सिंह, नरेंद्र लारा, कृष्ण बिढलान, सतपाल, मंगत सिंह नंबरदार, पवन कुमार और पूर्व चेयरमैन आत्माराम को सदस्य बनाया गया है।
अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला संयोजकों की सूची- सुरजभान को सिरसा, रमेश लाली को फतेहाबाद, एडवोकेट दयानंद को हिसार, सतीश खरड़वाल को जींद, रामनिवास मेहरा को कैथल, रजनीश को अंबाला, सितार चंद को पंचकुला, सुनील धारीवाल को यमुनानगर, संजीव को कुरूक्षेत्र, बलवान सिंह को करनाल, अजमेर सरपंच को पानीपत, जोरावर सिंह को सोनीपत, मा. सुखबीर सिंह सरोहा को झज्जर, दिलावर मेहरा को रोहतक, सुभाष धानक को भिवानी, राजेंद्र सिंह जाखड़ को दादरी, ज्ञानेश्वर निम्मल को महेंद्रगढ़, जगदीश प्रसाद ढहीनवाल को रेवाड़ी, पवन कुमार भौडा को गुरूग्राम, सुनील मंडौत को पलवल, मा. हरकेश को फरीदाबाद और राजकुमार को मेवात का जिला संयोजक बनाया गया है।