चण्डीगढ़, 18.05.25 : नवयुग रामलीला एवं दशहरा कमेटी, सेक्टर-7 और सौरभ आर्ट्स द्वारा देश में अमन और शांति के लिए तीन घंटे की हाईटेक लाइट एंड साउंड रामलीला आयोजित की गई। यह आयोजन सेक्टर-7 के रामलीला ग्राउंड में हुआ। इस हाईटेक रामलीला के निर्देशक प्रदीप रावत ने बताया कि इसमें 32 कलाकारों ने भाग लिया।

रामलीला प्रतियोगिताओं में बेस्ट रावण का खिताब जीत चुके समाजसेवी एवं कलाकार सुनील शर्मा ने इसमें भी रावण का रोल अदा किया। उन्होंने बताया कि हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच संबंध खराब होने के चलते देश में अमन और शांति के लिए यह हाईटेक रामलीला का आयोजन किया गया है। इस रामलीला में श्रीराम का किरदार अदा करने करने वाले कलाकार कैलाश चंद ने पहली बार राम का रोल अदा किया।

इस रामलीला में शहर की विभिन्न रामलीला कमेटियों से जुड़े कलाकारों ने भाग लिया। इसमें राम जन्म से लेकर रावण मरण तक सभी दृश्य दिखाए गए। इसकी स्टेज 70 फीट ऊंची बनाई गई थी। इसे तीन स्टेजों में कन्वर्ट किया गया।