*बेहड़ जसवां स्कूल में लगेंगी केंद्रीय विद्यालय नंदपुर की कक्षाएं, उपायुक्त ने दिए समुचित व्यवस्थाओं के निर्देश
*स्थायी भवन निर्माण तक छात्रों को मिलेगा बेहतर शिक्षण वातावरण

ऊना, 2 जुलाई। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बेहड़ जसवां का दौरा कर वहां संचालित की जाने वाली केंद्रीय विद्यालय नंदपुर की अस्थायी कक्षाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम अंब सचिन शर्मा सहित शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान स्पष्ट किया कि जब तक केंद्रीय विद्यालय नंदपुर का स्थायी भवन तैयार नहीं हो जाता, तब तक उसकी कक्षाएं बेहड़ जसवां स्कूल परिसर में ही संचालित की जाएंगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के लिए आवश्यक सभी भौतिक सुविधाएं और अनुकूल शिक्षण वातावरण उपलब्ध करवाने हेतु सभी जरूरी प्रबंध किए जा रहे हैं। उद्देश्य यह है कि विद्यार्थियों की पढ़ाई पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े और उन्हें एक सकारात्मक, शांतिपूर्ण एवं प्रेरणादायक शैक्षणिक वातावरण प्राप्त हो।
*स्थायी भवन हेतु प्रस्तावित भूमि का भी निरीक्षण
निरीक्षण के उपरांत उपायुक्त ने केंद्रीय विद्यालय नंदपुर के स्थायी भवन के लिए चयनित भूमि स्थल का भी जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि परियोजना की प्राथमिक रूपरेखा शीघ्र तैयार की जाए और सभी प्रक्रियाएं समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ें ताकि विद्यालय का अपना स्थायी भवन जल्द साकार हो सके।