चण्डीगढ़, 17.05.25- : प्राचीन शिव मन्दिर सभा, सैक्टर 23-डी द्वारा वार्षिक मूर्ति स्थापना महोत्सव के शुभ अवसर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। आज की कथा मे कथा व्यास श्री श्याम बिहारी शास्त्री (वृन्दावन वाले) ने प्रह्लाद की कथा श्रीमद् भागवत में भक्त प्रह्लाद के चरित्र और उनके पिता हिरण्यकश्यप की कथा के रूप में वर्णित की। यह कथा हिरण्यकश्यप के दैत्य होने, प्रह्लाद के भगवान विष्णु के प्रति दृढ़ भक्ति के कारण उनके पिता द्वारा प्रताड़ित किए जाने और अंततः भगवान नरसिंह के द्वारा हिरण्यकश्यप के वध करने की कथा के साथ राजा वली, बामन अवतार भगवान की कथा को संगीतमय ढंग और भजनों के माध्यम से भक्तों को सुनाया। उन्होंने है कण-कण में झांकी भगवान् की भजन गाकर सबको आनंदित किया। कथा में मंदिर प्रधान राजीव करकरा, महासचिव गिरीश कुमार शर्मा, डॉक्टर राजीव कपिला सहित समस्त कार्यकारणी एवं महिला संर्कीतन मण्डली के सभी सदस्य उपस्थित रहे।