संगठन द्वारा 18 मई को जरूरतमंद कन्याओं का विवाह समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है- बजरंग गर्ग
विवाह समारोह पूरी तरह हिन्दू रिति-रिवाज के साथ 18 मई को धूमधाम से करवाई जाएगी- बजरंग गर्ग
विवाह में युवक-युवतियों को कपड़े, सूट, अभूषण के अलावा घरेलू सारा समान दिया जाएगा- बजरंग गर्ग
हिसार, 17.05.25-- शहर के प्रतिनिधियों की आवश्यक मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में 18 मई को होने वाली युवी-युवतियों की शादी समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। अग्रवाल विकास संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन द्वारा 18 मई को जरूरतमंद कन्याओं का विवाह समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। विवाह समारोह पूरी तरह हिन्दू रिति-रिवाज के साथ 18 मई को धूमधाम से करवाई जाएगी। विवाह में युवक-युवतियों को कपड़े, सूट, अभूषण के अलावा घरेलू सारा समान दिया जाएगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि बरातियों के लिए नास्ता-खाने, ठहरने के साथ-साथ हर प्रकार की व्यवस्था संस्था द्वारा की गई है। 18 मई को विवाह करवाने के बाद भी लगातार विवाह करवाने का कार्यक्रम संस्था द्वारा जारी रहेगा।
बजरंग गर्ग ने कहा कि इसी प्रकार अग्रोहा धाम में भी अग्रवाल युवक-युवतियों की विवाह व रिश्ते करवाएं जाते है। जिसमें ठहरने, खाने, बैड-बाजे, फेरे के अलावा हर प्रकार की व्यवस्था धाम द्वारा की गई है और विदाई के समय युवक-युवतियों को 1.5 लाख रुपए का समान साथ में दिया जाता है। अग्रवाल युवक-युवती परिचय में अनेकों सालों से समाज द्वारा करवाया जा रहे है।
इस अवसर पर अग्रवाल संगठन के शहरी प्रधान अनिल सिंगला मंगाली वाला, संजग के प्रदेशाध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल, सचिव निर्मल गर्ग, आटो मार्केट स्पेयर पार्ट के प्रधान बंटी गोयल, श्याम मंडल के प्रधान सुरेंद्र बागड़ी, संरक्षक अभिमन्यु बंसल, राजेश सूरा, प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल, सुमित कुमार, मणिकर्णिका फाउंडेशन के प्रधान नेहा महता, श्री श्याम महिला मण्डल के प्रधान रेखा गौतम, राजेश सिंगल, अनूप बिंदल आदि प्रतिनिधि मौजूद थे।