हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन द्वारा जरूरतमंद कन्याओं की शादी 18 मई को महाराजा अग्रसेन भवन में करवाएं जाएगी- बजरंग गर्ग
अग्रवाल संगठन द्वारा जरूरतमंद कन्याओं शादी करवाने व नशा मुक्ति अभियान चलाएगा- बजरंग गर्ग
देश व प्रदेश में नशा को खत्म करने के लिए हर नागरिकों को आगे आने की जरूरत है- बजरंग गर्ग
हिसार, 16,05.25-- वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन व वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बजरंग गर्ग ने प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन द्वारा जरूरतमंद कन्याओं की शादी 18 मई को महाराजा अग्रसेन भवन में करवाएं जाएगी। शादी में युवक-युवतियों के परिवार के लिए पुरी व्यवस्था संगठन द्वारा की गई है। प्रात:10 बजे घुड़चड़ी, 11:00 बजे बारात का स्वागत, 11:30 बजे वरमाला होगी और 12:30 बजे भोजन आरम्भ व 2:00 बजे फेरे व 4:00 बजे विदाई समारोह होगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रवाल संगठन द्वारा जरूरतमंद कन्याओं शादी करवाने व नशा मुक्ति अभियान चलाएगा और 18 मई की शादी में पूरा घरेलू समान युवक-युवतियों को दिया जाएगा।जिसमें डबल बैंड, गद्दे, चादर, स्टील अलमारी, संदूक, चार कुर्सी, मेज, कुलर, 31 पीस बर्तन, प्रैस, घड़ियां (लेडीज और जेंट्स)। आभूषणों में चांदी की पाजेब, अंगूठी, चुटकी, चैन और लोकेट। वस्त्रों में 11 पीस लेडीज सूट व जेंट्स सूट, कम्बल, सफारी सूट, लहंगा चुन्नी। अन्य सामग्री में मेकअप का सामान, सूट केस, मिठाई आदि समान दिया जाएगा। शादी बैण्ड- बाजों के साथ की जाएगी। शादी में नशा मुक्ति अभियान में सहयोग करने की शपथ दिलाई जाएगी। बजरंग गर्ग ने कहा कि नशा के कारण युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। नशे के कारण ही हरियाणा में अपराध बढ़ रहा है। देश व प्रदेश में नशा को खत्म करने के लिए हर नागरिकों को आगे आने की जरूरत है ताकि युवा पीढ़ी को बर्बाद होने से बचाया जा सकें। इस अवसर पर संरक्षक दीपक गर्ग, अग्रोहा धाम के जिला प्रधान एन के गोयल, सजग के प्रदेश अध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल, शहरी प्रधान अनिल सिंगला, पार्षद संजय डालमिया, भारत विकास परिषद के प्रधान ऋषि राज गर्ग, श्याम मंडल के प्रधान सुरेंद्र बागड़ी, श्याम मंडल के प्रधान अनिल तनेजा, प्रमुख समाजसेवी अभिमन्यु बंसल, दुनी चंद गोयल, राजेंद्र बंसल, निर्मल गर्ग, सज्जन गुप्ता, बजरंग बंसल, मांगेराम गर्ग, निरंजन गोयल आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।