पाकिस्तान ने तोड़ा युद्ध विराम, ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज बोले यह पाकिस्तान नहीं “ना-पाकिस्तान” है

झूठ, फरेब, छल व धोखेबाज़ी पाकिस्तान के हथियार हैं, हमारा शीर्ष नेतृत्व व फौजे इस पर नज़र रखे हुए हैं : ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज


अम्बाला/चंडीगढ़, 11 मई-पाकिस्तान के युद्ध विराम होने के बाद व फिर उसका उलंघन करने के बाद देश गुस्से मे हैं उसी को लेकर हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने पाकिस्तान को उसकी इस हरकत पर उसे “ना-पाकिस्तान” कहा है। उन्होंने कहा कि झूठ, फरेब, धोखेबाज़ी पाकिस्तान के हथियार हैं, हमारी शीर्ष नेतृत्व इस पर नज़र रखे हुए हैं।

श्री विज ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह पाकिस्तान नहीं है यह ना-पाकिस्तान है, झूठ, फरेब, छल व धोखेबाजी इसके हथियार है। हमारा शीर्ष नेतृत्व व फौजें इसपर नजर रखे हुए हैं। समय आने पर जो कार्रवाई करनी होगी वह की जाएगी।

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के मध्य युद्ध के हालातों के बीच कल शाम दोनों देशों के बीच युद्ध विराम हो गया था। मगर युद्ध विराम के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने फिर इसे तोड़ते हुए हमला शुरू कर दिया था जिसका भारतीय सेनाओं ने मुंह तोड़ जवाब दिया था।

=====================================

यह "नापाकिस्तान" है जिसने युद्ध विराम तोड़ा : ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज

झूठ, फरेब, छल व धोखेबाज़ी पाकिस्तान के हथियार हैं, हमारा शीर्ष नेतृत्व व फौजे इस पर नज़र रखे हुए हैं : ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज

यह तय किया गया है कि आतंकी हमले को देश पर हमला माना जाएगा और वैसा जवाब दिया जाएगा जैसा देश पर हमला करने पर दिया जाता है : कैबिनेट मंत्री अनिल विज

मंत्री अनिल विज ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत गीत गुनगुनाया "देखो वीर जवानों अपने खून पर यह इल्जाम न आए"


अम्बाला/चंडीगढ़, 11 मई-हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ये पाकिस्तान नहीं “नापाकिस्तान” है। झूठ, फरेब, धोखेबाज़ी पाकिस्तान के हथियार हैं और हमारा शीर्ष नेतृत्व इस पर नज़र रखे हुए हैं।

श्री विज ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कल युद्ध विराम सहमति के बाद भी इन्होंने इसका उल्लंघन किया। हमारा शीर्ष नेतृत्व व तीनों सेनाएं इसपर नजर रखे हुए हैं। समय आने पर जो कार्रवाई करनी होगी वह की जाएगी। हमारा नेतृत्व विचार कर रहा है और जो भारत के हित में होगा वह किया जाएगा।

भारत के तय किया भविष्य में यदि आतंकी हमला हुआ तो वह देश पर हमला माना जाएगा के सवाल पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह तो तय कर ही लिया गया कि आतंकी हमले को देश पर हमला माना जाएगा और उसका वैसा जवाब दिया जाएगा जैसा देश पर हमला करने पर दिया जाता है।

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के मध्य युद्ध के हालातों के बीच कल शाम दोनों देशों के बीच युद्ध विराम हो गया था। मगर युद्ध विराम के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने फिर इसे तोड़ते हुए हमला शुरू कर दिया था जिसका भारतीय सेनाओं ने मुंह तोड़ जवाब दिया था।

मंत्री अनिल विज ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत गीत गुनगुनाया "देखो वीर जवानों अपने खून पर यह इल्जाम न आए"

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आज "देखो वीर जवानों अपने खून पर यह इल्जाम न आए" गीत का अंश गुनगुनाते हुए देशभक्ति का संदेश दिया। इसका मतलब है, "हे वीर जवानों, अपने खून पर यह इल्जाम न आए," यानी देश की रक्षा करें और अपने खून पर कोई कलंक न लगने दें, यह गीत देशभक्ति और साहस को प्रोत्साहित करता है।