चण्डीगढ़, 10.05.25- : गाँव दरिया के पूर्व सरपंच एवं समाजसेवी गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने मौजूदा हालत को देखते हुए चण्डीगढ़ प्रशासन को गाँव दरिया में अपने प्रीत होटल के सभी 30 कमरों और दो हॉल्स को सौंपने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन का जो भी आदेश होगा, वे उसे मानेंगे। इसके अलावा तनाव के माहौल के दौरान जो भी भाई फौजी रेलवे स्टेशन पर आते हैं, तो उसको प्रीत होटल में फ्री कैमरा देने का भी ऐलान किया।