चण्डीगढ़, 09.05.25- : रोटरी क्लासिक, चण्डीगढ़ ने गाँव कजहेड़ी में स्थित शिव मंदिर में बीएड कॉलेज, सेक्टर 20 के एनएसएस वालंटियर्स के सहयोग से एक मेडिकल कैंप लगाया जिसमें 58 लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई। मेडिकल कैंप संस्था की अध्यक्ष महिला रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. रमणीक शर्मा, सीएमसी में सीनियर कंसलटेंट (सर्जरी) एवं भारतीय सेना के पूर्व प्रोफेसर सर्जरी, डॉ. (कर्नल) आरके शर्मा व डेंटल सर्जन डॉ. दुर्गेश गर्ग की देखरेख में लगाया गया।