चंडीगढ़-06.12.23- , एन. ए. कल्चरल सोसायटी द्वारा सैक्टर 38’ प्रयास’ संस्था में स्पैशल बच्चों के साथ राष्ट्रीय दिंव्याग दिवस मनाया गया। ‘ प्रयास’ में स्पैशल बच्चों के सर्वागींन विकास का प्रयास किया जाता है ताकि आगे चलकर वो आत्मनिर्भर बन सकें। फैंसी ड्रैस में सजे सभी बच्चे अपने आप को उसी किरदार में महसूस कर रहे थे। सोसायटी द्वारा बच्चों को खाने पीने का सामान बांटा गया। सभी बच्चों ने नाच गाना किया और बहुत आंनद उठाया।’ प्रयास’ में आयोजित इस सुंदर और सफल प्रोगराम की सफलता के लिए, नरेश शर्मा ,रीटा शर्मा की टीम का विशेष धन्यवाद। इस मौके पर अनीता मिड्ढा,रिद्धी बिष्ट और धृति कंडपाल का अपने व्यस्त शैडयूल से समय निकाल कर प्रोगराम की शोभा बढ़ाने के लिए दिल से शुक्रिया। रेनू वर्मा और गिन्नी कौशिक का विशेष सहयोग रहा ।

सोसायटी की प्रैजीडैंट निखार आनंद मिढ्ढा ने सभी का एक बार फिर से धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें सभी से आने वाले समय में होने वाले ऐसे कार्यक्रमों में इसी प्रकार से सहयोग की अपेक्षा रहेगी।