CHANDIGARH,18.11.23- सेक्टर-32 स्थित जीएमसीएच ब्लड बैंक के सहयोग से लगाये गये बर्कले स्क्वायर में इस रक्तदान शिविर का यह 6वां वार्षिक आयोजन था व 300 यूनिट्स ब्लड एकत्र किया गया। इसका उद्घाटन भाजपा दिग्गज नेता व स्वयं सीए प्रोफेशनल संजय टंडन ने किया। इस अवसर पर टंडन ने डोनर्स का धन्यवाद किया |
संजय टंडन ने रक्तदान करने वालों और रक्तदान शिविर आयोजन करने वालों की प्रशंसा करते हुए उन्हें आमजनों के लिये प्रेरणा का स्त्रोत बताया।
उन्होंने कहा कि साइंटिस्ट आज तक रक्त नहीं बना पाए हैं इसलिए रक्त की कमी को पूरा करने का एक ही साधन है , एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को रक्त का दान इसलिए सभी को इसके लिए आगे आना चाहिए। संजय टंडन ने बताया कि 18 वर्ष की उम्र से अपने हर जन्मदिन पर वह भी रक्तदान शिविर लगाते हैं।
इस उपलक्ष्य पर द्वारा प्रत्येक रक्तदाता को सर्टिफिकेट व पौधा देकर सम्मानित किया गया।