CHANDIGARH,18.11.23-सेक्टर 22 रक्त दान शिविर में थैलेसेमिया मरीजों के लिए 666 यूनिट्स हुए एकत्र व साथ-साथ 7 बॉडी 16 ऑर्गन, 12 आई डोनेशन कैम्प भी सेक्टर 22 में किये गए दान
हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता , आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक प्रेम जी गोयल , पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश राजेश भारद्वाज , मेयर अनूप गुप्ता, डीजीपी पंजाब संजीव कालरा , भजन सम्राट कन्हैया मित्तल अतिथियों की लम्बी लिस्ट में शामिल रहे व एकमत से रक्तदान की जागरूकता के लिये प्रयास जारी रखने की कि अपील
सत्या दर्शना चैरिटेबल ट्रस्ट ने स्वर्गीय सत्यनारायण गर्ग की पुण्यतिथि पर हर बार की तरह आठवां ब्लड डोनेशन कैंप में विशेषतया थैलेसेमिया मरीजों के लिए ही रह रहा, इसके संग बॉडी ऑर्गन, आई डोनेशन कैंप भी लगा।
ट्रस्ट के अध्यक्ष जगमोहन गर्ग ने बताया के यह कैंप हर वर्ष उनके स्वर्गीय पिता सत्यनारायण गर्ग की पुण्यतिथि पर लगाते हैं । इस मौके पर ट्रस्ट के प्रधान जगमोहन गर्ग ने बताया कि ट्रस्ट को कामयाब करने में प्रवीण गर्ग, घनश्याम गर्ग, प्रदीप बंसल, मुकेश बंसल, दीपक शर्मा, उमेश बंसल, कालरा जी, मुकेश गर्ग, बलवंत गर्ग, जय राजा गर्ग, विजय गर्ग, राकेश गर्ग, सत् प्रकाश अग्रवाल, सज्जन जिंदल, नवराज मित्तल, विष्णु गोयल,गोपाल दास गर्ग, लाजपत राय बंसल, विभा मित्तल व समस्त गर्ग परिवार का विशेष सहयोग रहा ।