CHANDIGARH,24.10.23-आज गौरी शंकर सेवादल गौशाला सेक्टर 45 डी चंडीगढ़ से आज शोभायात्रा निकाली गई इस शोभायात्रा में परम पूज्य कथावाचक हरिदास महाराज जी उपस्थित रहे एवं श्रीमद् भागवत कलश यात्रा राधा माधव सेवा ट्रस्ट सेक्टर 51 की तरफ से यहां श्रीमद् भागवत कथा शब्द दिवसीय कथा प्रारंभ कराई जा रही है जिसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा जी राजेंद्र शर्मा जी जोगिंदर जी अविनाश बंसल जी समस्त समस्त सदस्य उपस्थित रहे श्रीमद् भागवत कथा से एक दिन पूर्व मंगलवार दशहरा पावन पर्व पर गौशाला सेक्टर 45d चंडीगढ़ से सेक्टर 51 तक यहां कलश शोभायात्रा निकाली गई गौरी शंकर सेवादल के सदस्य रमेश शर्मा एवं सुमित शर्मा और विनोद कुमार रजनीश रामपाल दिलीप रावत जी ने बताया कि शोभायात्रा के द्वारा देवी देवताओं का निवास हो जाता है एवं सारे क्षेत्र में भागवतमय वातावरण बना रहता है तथा हनुमान जी महाराज का पहरा हो जाता है कि इस कार्य में कोई विघ्न बाधा ना आए। उन्होंने कहा कि भगवान की यात्रा से हम सबका मंगल होता है। शोभायात्रा मांगलिक कार्यों को प्रारंभ करने के लिए मंगल संदेश है। जन जीवन में मांगलिक भाव बने, श्रद्धा में जीवन बने, भगवान पर विश्वास हो तथा भक्ति से संपन्न हो इसलिए भागवत जी की शोभा यात्रा, कलश यात्रा को गौशाला की संपूर्ण परिक्रमा करके श्रीमद् भागवत कथा का आनंद लेने का आह्वान किया है। और अवश्य ही श्रीमद् भागवत कथा में सम्मिलित होकर सभी पुण्य की भागीदार बने