उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा की

समयबद्ध रूप से लक्ष्यों की प्राप्ति की जाए सुनिश्चित
मनरेगा कामगारों की ई- केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश
चम्बा, अक्तूबर 27-उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिला में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत प्रगति की समीक्षा को लेकर आज राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के वीडियो कांफ्रेंस कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में खंड विकास अधिकारी भटीयात,चुराह, सलूणी तथा पांगी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।
उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व योजना (सीएसआर) के अंतर्गत स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण कार्य सहित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की प्रगति को लेकर विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध रूप से लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुकेश रेपसवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत जारी कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्माण चरणों के अनुसार जियो टैगिंग की प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूर्ण की जाए ताकि लाभार्थियों को आगामी धनराशि जारी की जा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए ।
उपायुक्त ने सीएसआर के अंतर्गत विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और कहा कि इन कार्यों में अंतर विभागीय समन्वय को और मजबूत किया जाए। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्मित हो चुके भवनों को टेकओवर कर उनके सुचारू उपयोग को सुनिश्चित किया जाए।
उपायुक्त ने रंगों की पाठशाला कार्यक्रम के अंतर्गत बाला फीचर की उपलब्धता को लेकर अधिकारियों को निरीक्षण करने को कहा।
उन्होंने मनरेगा कामगारों की ई- केवाईसी प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कामगारों को समयबद्ध रूप से भुगतान सुनिश्चित बनाया जाए तथा नियमों के उल्लंघन की अवस्था में संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, जिला विकास अधिकारी तिवेन्द्र चिनेरिया, जिला पंचायत अधिकारी तिलक राज, जिला योजना अधिकारी जीवन कुमार, खंड विकास अधिकारी महेश चंद ठाकुर, बशीर खान,
अर्थशास्त्री जिला विकास कार्यालय विनोद कुमार उपस्थित रहे।
=====================================
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने उदयपुर में डे-बोर्डिंग स्कूल के लिए चिन्हित भूमि का किया निरीक्षण
चम्बा, 27 अक्तूबर-उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आज विधानसभा क्षेत्र चंबा के उदयपुर में प्रदेश सरकार की ओर से प्रस्तावित राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल के लिए चिन्हित भूमि के स्थल का निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को वन अधिकार अधिनियम एवं विभिन्न विभागीय औपचारिकताओं को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए
उन्होंने कहा कि इस डे-बोर्डिंग स्कूल की स्थापना से क्षेत्र के विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षण सुविधाएं, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र विकास के अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर को और अधिक सुदृढ़ बनाने में यह कदम मील का पत्थर सिद्ध होगा।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने स्थल की भौगोलिक स्थिति पहुँच मार्ग, जल निकासी, और निर्माण संभावनाओं का भी विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि परियोजना से जुड़ी सभी तकनीकी एवं प्रशासनिक रिपोर्ट शीघ्र तैयार कर सरकार को भेजी जाए, ताकि निर्माण कार्य समय पर आरंभ किया जा सके।
इस अवसर पर एसडीएम प्रियांशु खाती, उपनिदेशक उच्च शिक्षा विकास महाजन, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा बलवीर सिंह, खंड विकास अधिकारी महेश चंद्र ठाकुर, ओएसडी शिक्षा उमाकांत और प्रधान ग्राम पंचायत उदयपुर ओंकार सिंह उपस्थित रहे।