पेयजल की गुणवत्ता और सैंपलिंग-टेस्टिंग सुनिश्चित करें
डीडब्ल्यूएसएम की बैठक में उपायुक्त अमरजीत सिंह ने अधिकारियों को दिए निर्देश
शिक्षण संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों और घरों की टंकियों की भी हो नियमित सफाई

हमीरपुर 30 सितंबर। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को जिला में पेयजल की स्वच्छता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने और इसके लिए फील्ड में अधिक से अधिक सैंपलिंग एवं टेस्टिंग करवाने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को यहां जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन (डीडब्ल्यूएसएम) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि पेयजल की गुणवत्ता में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
उपायुक्त ने बताया कि जल शक्ति विभाग द्वारा समय-समय पर की जाने वाली पानी की टेस्टिंग के अलावा जिला के सभी सीनियर सेकंडरी और हाई स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों, ग्राम पंचायतों और लगभग 1575 ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समितियों को भी फील्ड टेस्टिंग किट्स दी गई हैं। इन किट्स के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आसानी से पानी की टेस्टिंग कर सकता है। लेकिन, अभी भी फील्ड में अपेक्षा के अनुसार सैंपलिंग-टेस्टिंग नहीं हो रही है।
उपायुक्त ने शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को इन टेस्टिंग किट्स का अधिक से अधिक उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि जिले में पानी की गुणवत्ता उच्चतम स्तर की हो और कहीं पर भी जल जनित रोग न फैल सके। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पानी की टेस्टिंग के काम को एक प्रोजेक्ट वर्क के रूप में भी दिया जा सकता है। इसके अलावा समय-समय पर फील्ड में सैंपल लेने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी इनकी रिपोर्ट जल शक्ति विभाग के साथ साझा करें।
अमरजीत सिंह ने कहा कि पारंपरिक जल स्रोतों की भी नियमित रूप से सफाई होनी चाहिए। इन पारंपरिक जलस्रोतों और पेयजल स्कीमों स्रोतों के आस-पास कोई भी गंदगी नहीं होनी चाहिए। सीवरेज ट्रीटमेंट संयंत्रों और ठोस कचरा संयंत्रों के संचालन में भी सभी नियमों का पालन होना चाहिए। सभी शिक्षण संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों और घरों की टंकियों की नियमित रूप से सफाई होनी चाहिए। इन सभी कार्यों में आम लोगों, विशेषकर पंचायत जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी बहुत जरूरी है।
बैठक में डीडब्ल्यूएसएम के सचिव एवं जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता राजेश धीमान ने मिशन की गतिवधियों और पेयजल टेस्टिंग की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

========================================

उपायुक्त कार्यालय के पुराने टॉवरों की नीलामी 28 को

हमीरपुर 30 सितंबर। उपायुक्त कार्यालय की छत पर लगे हिमस्वैन के पुराने एवं नकारा घोषित दो टॉवरों की नीलामी 24 अक्तूबर को सुबह 11 बजे की जाएगी। उपायुक्त के सहायक आयुक्त राजीव ठाकुर ने बताया कि इन पुराने नकारा घोषित टॉवरों का वजन लगभग 7 क्विंटल है और इन्हें खुली बोली के माध्यम से नीलाम किया जाएगा। नीलामी के संबंध में अधिक जानकारी के लिए उपायुक्त के सहायक आयुक्त कार्यालय में या दूरभाष नंबर 01972-222449 पर संपर्क किया जा सकता है।

==========================================

हमीरपुर में ई-टैक्सी के 3 नए प्रस्तावों को दी मंजूरी
राजीव गांधी स्टार्ट अप स्वरोजगार योजना के तहत ई-वाहन पर मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी

हमीरपुर 30 सितंबर। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक राजीव गांधी स्टार्ट अप स्वरोजगार योजना के तहत जिला हमीरपुर के युवा भी पचास प्रतिशत सब्सिडी पर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदकर इसे ई-टैक्सी के रूप चलाने के लिए आगे आ रहे हैं।
इस योजना के क्रियान्वयन के लिए गठित जिला स्तरीय समिति ने मंगलवार को ई-टैक्सी वाहन के तीन नए प्रस्तावों को भी मंजूरी प्रदान की। समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि यह योजना जहां बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाएगी, वहीं इससे पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। इन वाहनों से विभिन्न सरकारी विभागों को भी काफी सुविधा होगी।
उपायुक्त ने बताया कि राजीव गांधी स्टार्ट अप स्वरोजगार योजना के तहत ई-वाहन की खरीद पर युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही है और इन्हीं वाहनों को विभिन्न विभागों में ई-टैक्सी के रूप में लगाया जा रहा है तथा इन्हें अच्छी दरों पर फिक्स मासिक किराया दिया जा रहा है। बैठक में समिति ने तीन नए प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में अभी तक इसी योजना के तहत 10 वाहनों को विभिन्न विभागों में ई-टैक्सी के रूप में लगाया जा चुका है। 9 अन्य स्वीकृत मामलों में पात्र युवाओं के साथ एग्रीमेंट की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उन्होंने जिला के पात्र एवं इच्छुक युवाओं से इस योजना का लाभ उठाने की अपील भी की।
इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने योजना के तहत प्राप्त विभिन्न प्रस्तावों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।