जंजैहैली में मुख्यमंत्री सुख-आश्रय और सुख शिक्षा योजना पर दी विस्तृत जानकारी
मंडी, 30 सितंबर। जिला बाल संरक्षण इकाई के सौजन्य से आज जंजैहैली में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महिला एवं बाल विकास सिराज खंड के 120 से अधिक कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी एन.आर.ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में मिशन वात्सल्य, मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना तथा इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना से अनाथ और असहाय बच्चों की तक़दीर और तस्वीर संवर रही हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से बच्चों को शिक्षा, सुरक्षा और बेहतर भविष्य की गारंटी मिल रही है। विभाग के कर्मचारियों को सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी पात्र बच्चा पीछे न छूटे। उन्होंने प्रतिभागियों को मिशन वात्सल्य के विभिन्न घटकों, मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना और इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना के हर पहलू की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बाल यौन उत्पीड़न, पॉक्सो अधिनियम तथा यौन कर्मियों व उपेक्षित वर्ग के बच्चों के आधिकारों की सुरक्षा बारे भी उपयोगी जानकारी साझा की।
बाल विकास परियोजना अधिकारी रमेशचंद ठाकुर ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, देई, पोषण अभियान और जंजैहली खण्ड में चल रही विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की। उन्होंने प्रतिभागियों से लोगों और बच्चों को इन योजनाओं से जोड़ने का आग्रह किया। संरक्षण अधिकारी शैलजा अवस्थी ने बाल विवाह के दुष्परिणामों, स्पॉन्सरशिप योजना, आफ्टर केयर योजना और दत्तक ग्रहण प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।
===================================
रेलू और बेलू ने बताई सरकार की योजनाएं, नशे से दूर रहने की अपील
MANDI,दिनांक 30 सितंबर। आमजन के लिए सरकार की योजनाएं किस तरह प्रभावी हो सकती हैं, इनका लाभ कैसे उठाएं, यह बताने के लिए रेलू और बेलू आज सदयाणा और भतौर में पहुंचे।
मौका था, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान का। अभियान के तहत विभाग से संबंद्ध लोक नाट्य दल आकार थिएटर सोसायटी के कलाकारों ने आज सदर उप मंडल की ग्राम पंचायत बग्गी तुंगल के गॉंव भतौर में तथा ग्राम पंचायत सदयाणा के गाँव भटवाड़ में लोगों को जागरूक किया। उन्होंने गीत-संगीत और नुक्कड़-नाटकों के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं, जनकल्याणकारी नीतियों, उपलब्धियों तथा नशामुक्त अभियान से ग्रामीणों को अवगत करवाया।
इस वर्ग के बच्चों की शिक्षा, स्वरोजगार के लिए सरकार की योजनाओं पर उन्होंने जानकारी दी। हस्तशिल्प से जुड़े कारिगरों की मदद के लिए शून्य ब्याज दर पर ऋण सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना, इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी।
रेलू और बेलू ने लोगों से नशे से दूर रहने का आह्वान किया और कहा कि नशे का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध सरकार कड़े कदम उठा रही है। चिट्टा की अवैध आपूर्ति रोकने के लिए सरकार ने एंटी चिट्टा वालंटियर भर्ती करने का निर्णय लिया है। जिला प्रशासन के सहयोग से विशेष नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है।
इन कार्यक्रमों के दौरान ग्राम पंचायत बग्गी तुंगल की वार्ड पंच दिनेश कुमारी और ग्राम पंचायत सदयाणा में प्रधान जगदीश चन्द, वार्ड पंच बलदेव, जीता देवी, महिला मंडल की महिलाओं सहित स्थानीय युवा, बुजुर्ग और ग्रामीण शामिल रहे I
=========================
नागचला चौक में 50 वाहनों की जांच, नियम तोड़ने वालों पर सख्ती
मंडी, 30 सितम्बर। हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पुलिस विभाग के सहयोग से नागचला चौक में वाहन निगरानी शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 50 निजी बसों और ट्रकों की जांच प्रेशर हॉर्न तथा ऊँची ध्वनि में बजाए जा रहे संगीत के उपयोग को लेकर की गई।
शिविर में नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। पुलिस विभाग ने 10 वाहनों का चालान किया तथा बसों से ऊँची ध्वनि वाले संगीत के स्पीकर हटवाए। बस संचालकों को निर्देश दिए गए कि वे निर्धारित गति सीमा में सुरक्षित ढंग से वाहन चलाएं और प्रेशर हॉर्न व ऊँचे संगीत का प्रयोग न करें।
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मंडी के क्षेत्रीय अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि ऐसे अभियान भविष्य में भी निरंतर चलाए जाएंगे ताकि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
=================================
रोटरी क्लब हमीरपुर ने भोरंज के आपदा प्रभावितों को बांटी राहत सामग्री
भोरंज 30 सितंबर। रोटरी क्लब हमीरपुर ने भोरंज क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए परिवारों की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है। क्लब के पदाधिकारियों ने मंगलवार को भोरंज के मिनी सचिवालय के प्रांगण में इन परिवारों को राशन की किट्स और अन्य सामान वितरित किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष भगवती प्रसाद शर्मा, अन्य पदाधिकारी, अजायब सिंह बन्याल, सतीश कुमार, कपिल देव और रवि शर्मा ने बताया कि रोटरी क्लब का मूल उद्देश्य समाजसेवा ही है और आपदा की घड़ी में हर संभव मदद पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आगे भी जरुरत पड़ने पर क्लब प्रभावित लोगों के साथ खड़ा रहेगा।
कार्यक्रम में एसडीएम भोरंज शशिपाल शर्मा, तहसीलदार डॉ. आशीष शर्मा, कानूनगो राजकुमार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
====================================
महाविद्यालय श्री चिंतपूर्णी में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई अभियान आयोजित
चिंतपूर्णी (ऊना), 30 सितंबर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र ऊना और एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय महाविद्यालय श्री चिंतपूर्णी, भरवाईं परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय प्रांगण में गोष्ठी एवं स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 60 छात्र-छात्राओं सहित प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र एवं मेरा युवा भारत ऊना के जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार ने की, जबकि महाविद्यालय की प्राचार्या रितु जसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर एनएसएस इकाई के प्रभारी डॉ. विनोद भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार ने विद्यार्थियों को विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग क्विज के बारे में विस्तार से जानकारी दी और 50 से अधिक छात्रों को ऑनलाइन क्विज में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि यह राष्ट्रव्यापी क्विज 15 अक्टूबर 2025 तक मेरा भारत पोर्टल पर आयोजित की जा रही है। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10,000 युवाओं को सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में इस क्विज में भाग लेकर विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने की अपील की।
=====================================
मतदाता सूची के पूर्वावलोकन हेतु नगर निगम ऊना में विशेष बैठकें 1, 3 और 4 अक्तूबर को
ऊना, 30 सितम्बर। प्रदेश में निकट भविष्य में होने वाले शहरी निकायों के चुनावों को ध्यान में रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची की पूर्वावलोकन प्रति(प्रीव्यू कॉपी) तैयार कर दी गई है। यह प्रति नगर निगम ऊना कार्यालय में सभी हितधारकों एवं नागरिकों के अवलोकन के लिए उपलब्ध रहेगी।
नगर निगम ऊना के संयुक्त आयुक्त मनोज कुमार ने नगर निगम वासियों से अपील की है वे 1, 3 और 4 अक्तूबर को आयोजित बैठकों में भाग लेकर अपने-अपने वार्ड अथवा मतदान केंद्र से संबंधित मतदाता सूची का ध्यानपूर्वक निरीक्षण करें। यदि किसी वार्ड में किसी पात्र मतदाता का नाम छूट गया हो अथवा गलत प्रविष्टि दर्ज हो गई हो, तो नागरिक बैठक के दौरान अपने सुझाव दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी सुझाव बैठक की कार्यवाही में शामिल किए जाएंगे। साथ ही, उन्होंने प्रतिभागियों से आहवान किया कि बैठक के उपरांत कार्यवाही रजिस्टर पर हस्ताक्षर अवश्य करें।
=========================================
3 और 4 अक्तूबर को टांडा रेंज में फायरिंग का अभ्यास
धर्मशाला, 30 सितम्बर: सहायक आयुक्त उपायुक्त, कांगडा स्थित धर्मशाला ने बताया कि टांडा फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना द्वारा 3 और 4 अक्तूबर को सुबह 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक फायरिंग का अभ्यास किया जाएगा। उन्होंने ग्राम पंचायत कोहाला, कच्छयारी, खोली, घुरकड़ी व साथ लगते क्षेत्रों के लोगों से अपील की है कि इस दौरान वह फायरिंग रेंज में न स्वयं जाएं तथा अपने पालतु पशुओं को भी न जाने दें ताकि किसी भी प्रकार की जान माल की हानि से बचा जा सके।
===============================================
आयुष विभाग द्वारा पोषण माह पखवाड़े के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
आयुष विभाग सोलन द्वारा पोषण माह पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी ज़िला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. निशा वर्मा ने दी।
डॉ. निशा वर्मा ने कहा कि ज़िला सोलन के विभिन्न आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा पोषण माह पखवाड़े के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, जागरूकता कार्यक्रम, पोषण वार्ता आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं एवं परिवारों को संतुलित आहार, स्वस्थ जीवनशैली और आयुर्वेदिक जीवन पद्धति के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य लोगों को विशेषकर महिलाओं को पोष्टिक खाद्य पदार्थों के बारे में जागरूक करना है ताकि प्रत्येक नारी स्वस्थ हो और हर परिवार सशक्त बन सके।
ज़िला आयुर्वेदिक अधिकारी ने कहा कि आयुष विभाग सोलन की इस पहल का उद्देश्य समाज को स्वस्थ, जागरूक और सशक्त बनाना है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अपने दैनिक जीवन में पौष्टिक आहार और आयुर्वेदिक जीवनशैली को अपनाए।
===================================
सिहुंता और कामला पंचायतों में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी
नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक
चंबा, 30 सितंबर-प्रदेश सरकार के विशेष प्रचार अभियान के तहत आर्यन कला मंच के कलाकारों ने भटियात विधानसभा क्षेत्र की सिहुंता और कामला पंचायतों में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों में कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही नशे के बढ़ते दुष्प्रभावों, विशेष रूप से समाज में फैल रहे चिट्टे के खतरे और उसकी रोकथाम के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
कलाकारों ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति वर्ग के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति विकास निगम के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को व्यवसाय शुरू करने और शिक्षा प्राप्त करने के लिए रियायती ब्याज दरों पर ऋण सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त, कलाकारों ने महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना, स्वरोजगार योजना, स्वर्ण जयंती आश्रय योजना, महिला समृद्धि योजना, सफाई कर्मचारियों के लिए ऋण सुविधाएं और शिक्षा ऋण योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को न केवल सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया, बल्कि नशा मुक्ति का सशक्त संदेश भी समाज तक पहुँचाया गया। कार्यक्रम में इस अवसर पर पंचायत प्रधान सिहुंता अनिल कुमार, कामला पंचायत प्रधान अनुराधा तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
प्रचार अभियान के तहत 1 अक्टूबर को ककीरा और नैनीखड़ पंचायतों में भी इसी प्रकार के जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।