Faith and Purity in Every Drop: Water from Rukmani Kund to Quench Thirst of Millions at Ohur

Bilaspur, 30 September 2025 – A unique water kiosk near Ohur on the Chandigarh–Manali highway has emerged as a model of faith, purity, and modern technology, aimed at providing clean drinking water to millions of tourists and travelers. The initiative, led by Rajesh Dharmani, Minister of Urban Development, Housing, Technical Education, Vocational and Industrial Training, has been implemented by the Jal Shakti Department, Ghumarvi Subdivision.

The water served at this kiosk is sourced from the ancient and sacred Rukmani Kund, a landmark of Bilaspur district known for its natural beauty and religious significance. The water undergoes advanced UV treatment to ensure purity and safety for consumption. A real-time digital display at the site allows visitors to view water quality parameters instantly, highlighting transparency and the adoption of modern technology in public services.

Rukmani Kund holds a special place in local folklore and spiritual tradition. According to legend, during a severe famine in the region, a devoted woman named Rukmani sacrificed her life, after which a spring emerged from the site, quenching the thirst of the entire area. Since then, this sacred site has been known as Rukmani Kund and continues to be a center of faith and pilgrimage. The water from this Kund is also believed to possess medicinal properties, particularly beneficial for skin-related ailments.

Minister Dharmani emphasized that the Ohur water kiosk is not merely a facility to quench thirst but a symbol of faith and cultural heritage. “This initiative will allow future generations to connect with our traditions while understanding the vital importance of water conservation,” he said. He added that the kiosk will feature a large LED screen displaying information about various government schemes, including those of the Jal Shakti Department, ensuring that visitors are informed about ongoing development initiatives.

Officials from the Jal Shakti Department confirmed that the kiosk will be inaugurated soon and dedicated to local residents, travelers, and pilgrims. The project is expected to reinforce Bilaspur’s cultural heritage while providing safe drinking water, making it a landmark public service initiative in the district.

Highlighting the importance of water in human life, Minister Dharmani said, “Water constitutes nearly 60 percent of the human body and is essential for digestion, nutrition, temperature regulation, and toxin elimination. It is the foundation of life, and every individual has a responsibility to conserve it and prevent wastage.”

Through this state-of-the-art kiosk, tourists and travelers will not only be able to quench their thirst but also gain a meaningful insight into water conservation, cultural heritage, and spiritual faith. The initiative is expected to leave a lasting impression, combining modern technology with traditional beliefs to serve both locals and visitors alike.

=====================================

पवित्र स्थल रूकमणि कुंड में पूजा-अर्चना के साथ होगा सीर उत्सव घुमारवीं का शुभारंभ

अधिक से अधिक संख्या में सीर उत्सव में आंए और इसे सफल बनाएं: एस.डी.एम
घुमारवीं (बिलासपुर) 30 सितम्बर: एस.डी.एम. घुमारवीं गौरव चौधरी ने बताया कि घुमारवीं के दो दिवसीय सीर उत्सव का शभारम्भ 2 अक्तूबर को नगर नियोजन, आवास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी पारंपरिक श्रद्धा एवं परम्परा के साथ करेंगे। एस.डी.एम. आज सीर उत्सव की तैयारियों को अंतिम रुप देने के लिए विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष सीर उत्सव 2 और 3 अक्तूबर को मनाया जा रहा है। इस उत्सव की शुरुआत 2 अक्तूबर को प्रातः 6 बजे प्राचीन और पवित्र स्थल रूकमणि कुंड से होगी, जहां तकनीकी शिक्षा मंत्री पूजा-अर्चना करेंगे। इसी दौरान प्रातः 6ः00 बजे घुमारवीं के पुराने पुल से मैराथन दौड़ आयोजित होगी तथा प्रातः 7 बजे पुराने बस स्टैंड स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा और भजन व योगा सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।
गौरव चौधरी ने बताया कि प्रातः 9ः00 बजे नरसिंह मंदिर में कन्या पूजन के उपरांत भव्य शोभायात्रा व सीर मिलन कार्यक्रम आयोजित होंगे। शोभायात्रा पुराने बस स्टैंड से आरंभ होकर गांधी चौक से होते हुए सीर खड्ड पुल तक पहुंचेगी तथा वहां पर गौ माता की पूजा-अर्चना के साथ यात्रा का समापन होगा।
उन्होंने बताया कि सीर उत्सव के अवसर पर नागरिक अस्पताल घुमारवीं में रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जा रहा है। उत्सव के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित करने के लिए प्रदर्शनी लगाई जा रही है। उत्सव के दौरान विभिन्न खेल स्पर्धाएं, कवि सम्मेलन भी आयोजित किए जा रहे है। उत्सव के पहले दिन भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रसिद्ध लोक गायक करनैल राणा, जीतू सांख्यान, सुरेश वर्मा मुख्य कलाकार के रूप में अपनी प्रस्तुति देंगे।
उन्होंने बताया कि सीर उत्सव के दूसरे दिन 3 अक्तूबर को अवढानीघाट से पुराना बस स्टैंड घुमारवीं तक नशा मुक्ति (चिट्टा के खिलाफ) पदयात्रा निकाली जाएगी। इस पदयात्रा का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने और समाज में जागरूकता फैलाने का संदेश दिया जाएगा। इसी दिन सिविल अस्पताल घुमारवीं में बहु-विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न विषयों के चिकित्सा विशेषज्ञ अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। स्कूली बच्चों, महिला मंडलों की विभिन्न सांस्कृतिक व खेल स्पर्धाएं भी आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ प्रदेश के लोक कलाकार ठाकुर रघुवीर सिंह, संजीव दीक्षित और गोपाल शर्मा अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
एसडीएम ने कहा कि सीर उत्सव केवल सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसमें सामाजिक जागरूकता, स्वास्थ्य सेवाएं, खेलकूद और महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण संदेश भी समाहित हैं। उन्होंने इस उत्सव को सफल बनाने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों से पूरे समर्पण भाव से सहयोग का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने आमजन से भी सीर उत्सव में भाग लेने का आग्रह किया है ताकि इस उत्सव के आयोजन के उद्देश्यों को हासिल किया जा सके।