वर्षा प्रभावितों का दुख दर्द बांटने पंचायत स्तर पर पहुंच रहे तकनीकी शिक्षा मंत्री
कहा.......... प्रदेश सरकार कर रही है आपदा प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद
बिलासपुर, 12 सितंबर: नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए पंचायत स्तर पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह न केवल भारी बरसात से हुए नुकसान का निरीक्षण कर रहे हैं बल्कि प्रभावित परिवारों का दुःख दर्द भी साझा करने का प्रयास कर रहे हैं। गत दिनों हुई भारी बारिश के कारण घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में जहां कई परिवारों को अस्थाई राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है तो वहीं कई परिवारों के कच्चे व पक्के मकान पूरी तरह से नष्ट भी हुए हैं।
=========================================
कम संसाधनों में बड़ी उपलब्धि: साई खारसी पंचायत भवन का जीर्णोद्धार, जिला की अन्य पंचायतों के लिए प्रेरणा स्रोत
बिलासपुर, 12 सितम्बर-जिला बिलासपुर के विधानसभा क्षेत्र श्री नैना देवी जी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत साई खारसी ने अपने पंचायत भवन के जीर्णोद्धार के माध्यम से स्थानीय प्रशासन में एक नई मिसाल कायम की है। सीमित बजट में भवन का अंदर और बाहर पूरी तरह नवीनीकरण कर इसे आधुनिक स्वरूप प्रदान किया गया है, जो न केवल इस पंचायत बल्कि पूरे जिले की पंचायतों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है।
यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि यदि हिमाचल सरकार का सहयोग मिले और पंचायत प्रतिनिधियों में एकजुटता व जुनून हो तो छोटे बजट में भी बड़े बदलाव संभव हैं।
साई खारसी पंचायत, जो वर्ष 1980 में रानी कोटा पंचायत से अलग होकर 1990 के बाद अस्तित्व में आई, पिछले 25 वर्षों से अपने पंचायत भवन की जर्जर स्थिति से जूझ रही थी। प्रधान सुश्री जागृति देवी के नेतृत्व में उपप्रधान श्यामलाल, वार्ड सदस्य लालचन्द, प्रीता देवी, चम्पा देवी, वीना देवी, हेमा देवी, श्याम और बाबूराम के सहयोग से इस जीर्णोद्धार कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। इस परियोजना पर कुल 7 लाख 80 हजार रूपए व्यय किए गए।
प्रधान जागृति देवी ने बताया कि अब भवन में कार्यालय के साथ एक बड़ा मीटिंग हॉल और कॉमन सर्विस रूम परिसर के अंदर बनाया है जिसमें जल्द लोक मित्र केंद्र भी शुरू किया जाएगा। इससे पंचायत वासियों को सरकारी कार्यों के लिए दूर-दराज भटकने की आवश्यकता नहीं होगी। लोक मित्र केंद्र के माध्यम से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, राजस्व रिकॉर्ड, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, शैक्षणिक पंजीकरण, परीक्षा फार्म और ऑनलाइन नौकरी के आवेदन जैसी लगभग सभी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी।
उन्होंने बताया कि इस निर्माण के लिए पंचायती राज विभाग से 5 लाख रूपए, डीसी बिलासपुर से 2 लाख रूपए तथा संसदीय स्थानीय निधि योजना और अजीविका सहायता कार्यक्रम से 3 लाख रूपए अतिरिक्त प्राप्त हुए, जिससे भवन और परिसर का जीर्णोद्धार संभव हुआ।
युवा पंचायत प्रधान ने युवाओं के लिए रीडिंग रूम व लाइब्रेरी की भी व्यवस्था की है। अल्ट्राटेक के सहयोग से यहां कई किताबें उपलब्ध कराई गई हैं। इसके अलावा भवन में किचन, तथा पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय बनाए गए हैं।
यह नवीनीकृत भवन प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के साथ-साथ बच्चों और युवाओं के लिए शिक्षा व सामुदायिक गतिविधियों के नए अवसर भी उपलब्ध कराएगा।
***प्रधान जागृति देवी ने इस उपलब्धि के लिए पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है कि विभाग की ओर से समय-समय पर फंड उपलब्ध कराए गए, जिसके कारण आज पंचायत भवन और परिसर का स्वरूप बदल चुका है।