शिमलाः14,08.25- हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने प्रदेश व देशवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में पठानिया ने कहा कि हम जहाँ आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है वहीं हमारा देश अब दुनिया में शिखर की ओर अग्रसर है। पठानिया ने कहा कि आज हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना चाहिए जिनकी कुर्बानियों की वजह से आज हम खुले में सांस ले रहे है तथा अपने अधिकारों की बात कर रहै है। पठानिया ने कहा कि 1857 में मंगल पांडे ने आजादी की लडाई का विगूल बजाया था जिसे हमारे हजारों तथा लाखों स्वतंत्रता सेनानियों ने 15 अगस्त, 1947 को अन्जाम तक पहुंचाया था।
उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों पर गर्व होना चाहिए जिन्होने इस देश को गुलामी की बेडियों से मुक्त कराने के लिए हंसते-हंसते अपनी जान दे दी थी। उन्होने प्रदेश तथा देश के तमाम युवाओं का आहवान किया है कि हमें अपने राष्ट्र के प्रति सचेत तथा कर्तव्यनिष्ठ रहना चाहिए तथा राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनना चाहिए। उन्होने कहा कि आज हम सभी को राजगुरू, सुखदेव तथा भगत सिंह की शहादत को सलाम करना चाहिए तथा पंडित जवाहर लाल नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आजाद, बाल गंगाधर तिलक तथा राष्ट्रपिता महात्मा मोहन दास कर्मचन्द गांधी की कुर्बानियों को स्मरण करना चाहिए। इस अवसर पर पठानिया ने सभी प्रदेश तथा भारतवासियों के सुखद तथा समृद्ध जीवन की कामना करते हुए सभी को राष्ट्र हित में कार्य करने के लिए प्रेरित होने का आग्रह किया है। कुलदीप सिंह पठानिया जिला ऊना में 79वें जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगें।
(हरदयाल भारद्वाज)
संयुक्त निदेशक एवं मुख्य प्रवक्ता,
हि0 प्र0 विधान सभा।