अवैध मछली शिकार पर मत्स्य विभाग ने की कार्रवाई
मंडी, 14 अगस्त। सहायक निदेशक, मत्स्य मंडल, मंडी नीतू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ मत्स्य अधिकारी तेज राम वर्मा ने 12 व 13 अगस्त को अपनी टीम के साथ गुटकर, भडयाल, डडौर, ढांगू व रत्ती में 23 व्यक्तियों को अवैध रूप में मछली पकड़ते हुए पकड़ा। इनमें अधिकांश व्यक्ति प्रवासी हैं। विभाग ने इन व्यक्तियों को 22 हजार छः सौ रूपये जुर्माना लगाया है। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त तक प्रदेश में सामान्य जल क्षेत्र में मछली पकड़ने के लिए वर्जित काल घोषित है तथा 15 अगस्त के बाद लाइसेंस धारी मछुआरे मछली पकड़ने का कार्य कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति विभाग के किसी भी नजदीकी कार्यालय में संपर्क करके लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।
========================================
पैलेस काॅलोनी, जोनल हाॅस्पिटल रोड़ ... में 17 अगस्त को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
मंडी, 14 अगस्त। सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-1 मंडी ई. नरेश ठाकुर ने बताया कि 11केवी हॉस्पिटल एच.टी. लाइन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र जोनल हाॅस्पिटल मंडी, सैण मोहल्ला, हाॅस्पिटल रोड़ पैलेस काॅलोनी, मट्ट, जीरो चैक, मीट मार्केट, टाऊन हाॅल व इसके आसपास के क्षेत्र में 17 अगस्त को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दिन विभाग उच्चतम आवेग की विद्युत लाइन के आसपास पेड़ों की काट-छांट का कार्य करेगा। बारिश होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जायेगा। उन्होंने स्थानीय जनता से सहयोग की अपील की है।
====================================
इस बेवाईट से प्राप्त करें राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज के प्रार्थना पत्र
धर्मशाला, 14 अगस्त:: राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (आर.आई.एम.सी.) देहरादून में जुलाई, 2026 सत्र में आठवीं कक्षा में प्रवेश पाने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक पात्र उम्मीदवार 15 अक्तूबर, 2025 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने बताया कि इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिये इच्छुक पात्र उम्मीदवार अपने प्रार्थना पत्र की डिमांड वेबसाइट https://admission.schoolmitra.com/#/admission/newEnquiry/6396eff3fc26e41841a5afd6
पर कर सकते हैं क्योंकि राष्ट्रीय भारतीय सैन्य काॅलेज देहरादून की अधिकारिक वेबसाइट कुछ समय के लिए रखरखाव के चलते बंद चल रही है।