शिमला: 14.08.25- विधान सभा सचिवालय में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने कहा कि मॉनसून सत्र का शुभारम्भ 18 अगस्त,2025 को सोमवार के दिन अपराह्न 2:00 बजे होगा तथा 02 सितम्बर, 2025 तक चलेगा। यह चौदहवीं विधान सभा का नवम सत्र होगा जिसमें 12 बैठकें आयोजित की जाएँगी। विधान सभा के इतिहास का यह अब तक का चौथा बड़ा मॉनसून सत्र है। इससे पूर्व वर्ष 1962 में प्रथम विधान सभा की 13 बैठकें, वर्ष 1968 द्वितीय विधान सभा की 15 बैठकें तथा वर्ष 2009 में 11वीं विधान सभा में मॉनसून सत्र की 17 बैठकें आयोजित की गई थी।
उन्होने कहा कि हम 14वीं विधान सभा के 8 सत्रों में कुल 73 बैठकें आयोजित कर चुके हैं जबकि इस सत्र की 12 बैठकें प्रस्तावित हैं अर्थात इस सत्र के समापन पर हम 85 बैठकें पूरी कर सकेंगे। 18 अगस्त को शोकोदगार होंगे तथा 21 अगस्त तथा 28 अगस्त के दो दिन गैर – सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किए गए हैं। माननीय सदस्य 18 अगस्त तक सूचनाएँ विधान सभा सचिवालय को भेज सकते हैं।
उन्होने कहा कि इस सत्र के लिए अभी तक माननीय सदस्यों से प्रश्नों से सम्बन्घित कुल 830 सूचनाएँ प्राप्त हुई हैं। जिसमें तारांकित प्रश्नों की संख्या 679 तथा अतारांकित प्रश्नों की संख्या 151 है जिन्हें नियमानुसार आगामी कार्रवाई हेतु सरकार को प्रेषित किया गया है। इसके अतिरिक्त नियम 62 के तहत 10 सूचनाएँ, नियम 101 के तहत 6 सूचनाएँ, नियम 130 के तहत 12 सूचनाएँ भी माननीय सदस्यों से प्राप्त हुई हैं जिन्हें आगामी कार्रवाई हेतु सरकार को प्रेषित किया गया है।
पठानियां ने कहा कि माननीय सदस्यों से जो सूचनाएँ प्राप्त हुई हैं वह मुख्यत: हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा, बाढ़ से हुए नुकसान, लोगों के पुर्नवास, सरकार द्वारा आपदा से निपटने हेतु किए गए प्रयास, स्कूलों का विलय, सड़कों व पुलों का निर्माण, विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की पदपूर्ति, युवाओं में बढ़तें नशे के प्रयोग की रोकथाम तथ कर्मचारियों की देनदारियों से सम्बन्धी भुगतान पर आधारित हैं। विधान सभा का सत्र अविलम्ब चलता रहे इसके लिए उन्होने 18 अगस्त को 12:00 बजे मध्याह्न सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिसमें विशेषकर संसदीय कार्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, उप-मुख्य सचेतक हि0प्र0 सरकार तथा भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक भी शामिल होंगे। सत्र आयोजन के लिए विधान सभा सचिवालय सजग है तथा तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।
(हरदयाल भारद्वाज)
संयुक्त निदेशक एवं मुख्य प्रवक्ता,
हि0 प्र0 विधान सभा।