शिमला:05.08.25-कल्याण समिति की दिनाँक 04 व 05 अगस्त, 2025 को आयोजित बैठकें माननीय सभापति, श्री मोहन लाल ब्राक्टा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इन बैठकों में सर्वश्री विनोद कुमार, राम कुमार, रीना कश्यप, लोकेन्द्र कुमार, चन्द्र शेखर, सुदर्शन सिंह बबलू व कु0 अनुराधा राणा माननीय सदस्यों ने भाग लिया।

इन बैठकों में समिति ने “अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम (SCDP) के अन्तर्गत पशुपालन विभाग द्वारा चलाए जा रहे विकासात्मक कार्यों/ योजनाओं” की गतिविधियों की संवीक्षा पर आधारित प्रेषित प्रश्नावली के विभागीय उत्तरों पर बने समिति के 23वें मूल प्रतिवेदन (चौदहवीं विधान सभा) (वर्ष 2024-25) में निहित सिफारिशों/ टिप्पणियों के प्राप्त विभागीय उत्तरों की सिफारिश संख्या: 1 से 5 तक का अवलोकन किया तथा शेष सिफारिश संख्या: 6 से 9 तक का अवलोकन समिति की आगामी बैठक में करने का निर्णय लिया। इसके अतिरिक्त समिति ने पाँच प्रतिवेदनों को अन्तिम रूप देते हुए इन्हें मानसून सत्र में सदन के पटल पर उपस्थापित करने हेतु सभापति महोदय को प्राधिकृत किया।