करनाल,26.10.25- हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि “प्रधानमंत्री का ‘मन की बात’ कार्यक्रम जन-जन के मन को जोड़ने वाला संवाद है। यह हमें अपने कर्तव्यों, स्वदेशी मूल्यों और समाज के प्रति जिम्मेदारी का बोध कराता है।”

हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के एक सौ सत्ताईसवें अंक को सामूहिक रूप से सुना गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मार्किट कमेटी के चेयरमैन शिवनाथ कपूर, नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि सतनाम आहूजा, तथा भारतीय जनता पार्टी के जिला सचिव विकास कथूरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने प्रधानमंत्री के विचारों को प्रेरणादायक बताया और कहा कि ‘मन की बात’ समाज में सकारात्मक सोच, आत्मनिर्भरता और जनभागीदारी को प्रोत्साहित करती है।

डॉ. चौहान ने कहा कि संस्कृत ज्ञान-विज्ञान की भाषा है, जिसके प्रति युवाओं में नई रुचि जग रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सराहे गए युवा कंटेंट क्रिएटर्स और छत्तीसगढ़ के 'गार्बेज कैफे' की सराहना की। उन्होंने बताया कि 'गार्बेज कैफे' में प्लास्टिक कचरे के बदले भोजन दिया जाता है, जो स्वच्छता, पुनर्चक्रण और मानवीय संवेदना का संगम है। डॉ. चौहान ने हरियाणा में भी इस मॉडल को अपनाने का सुझाव दिया और संस्थान के प्रशिक्षुओं से अपने क्षेत्र में ऐसी पहल शुरू करने का आह्वान किया। संस्थान ने संस्कृत और स्वच्छता से संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।