करनाल, 25.10.25- हरियाणा के प्रसिद्ध हिंदी सेवी, पत्रकार एवं ग्रामीण विकास विशेषज्ञ डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान को भारत सरकार के रेल मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में गठित यह समिति तीन वर्षों तक कार्य करेगी। डॉ. चौहान वर्तमान में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति के भी सदस्य हैं। वे लंबे समय से हिंदी के प्रचार-प्रसार और प्रशासनिक कार्यों में इसके उपयोग को बढ़ाने में सक्रिय हैं। उनके मनोनयन से हरियाणा के हिंदी प्रेमियों और शिक्षाविदों में गौरव और प्रसन्नता की लहर है।