हरियाणा के लोगों की सेवा करना है मेरी प्राथमिकता :- महामहिम राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष
- खरावड़ स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का अपनी धर्मपत्नी मित्रा घोष के साथ किया दौरा
- प्राइमरी कक्षाओं का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से किया संवाद
- विद्यार्थियों को जीवन में कड़ी मेहनत कर उच्च लक्ष्य हासिल करने का दिया संदेश
- विद्यालय परिसर में स्वच्छता व सुविधाओं को देख जताई प्रसन्नता
- विद्यालय में जरूरी कार्यों के लिए 5 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा
- मिड-डे-मिल के भोजन की गुणवत्ता को सराहा, चखा हलवे का स्वाद
- गांव पहुंचने पर महामहिम राज्यपाल एवं उनकी धर्मपत्नी का किया गया नागरिक अभिनंदन

चंडीगढ़ , 25 अक्तूबर : महामहिम राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष अपनी धर्मपत्नी मित्रा घोष के साथ जिला के सांपला खंड के गांव खरावड़ स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का दौरा किया। उन्होंने कहा कि वे हरियाणा के लोगों की सेवा करने के लिए यहां आये है। उन्होंने विद्यालय में आवश्यक कार्यों के लिए 5 लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा की।

महामहिम राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने अपनी धर्मपत्नी मित्रा घोष के साथ विद्यालय परिसर में दीप प्रज्वलित कर प्राथमिक कक्षाओं का निरीक्षण किया तथा बच्चों के साथ वार्तालाप करते हुए कहा कि वे कठिन परिश्रम कर पढ़ाई करें और अपने जीवन में उच्च लक्ष्य हासिल करें। उन्होंने विद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया तथा प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि वे विद्यालय का स्वच्छ प्रांगण एवं बच्चों के लिए बेहतर सुविधाएं देखकर खुश है। उन्होंने कहा कि विद्यालय का स्टाफ सभी आवश्यक उपकरणों से युक्त है।

प्रो. असीम कुमार घोष ने अपनी धर्मपत्नी मित्रा घोष के साथ विभाग द्वारा हरियाणा निपुण मिशन की उपलब्धियों एवं एफएलएन द्वारा पर लगाये गए स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में शौचालयों, पुस्तकालय, विज्ञान एवं गणित प्रयोगशाला, मिड-डे-मील किचन एवं किचन गार्डन का भी अवलोकन किया। महामहिम राज्यपाल ने मिड-डे-मिल में बनाया हलवा चखा तथा अधिकारियों की खाने की गुणवत्ता के लिए सराहना की। श्रीमती मित्रा घोष ने मिड-डे-मिल में पकाये गए कढ़ी-पकौड़ा का स्वाद चखा। उन्होंने विद्यालय परिसर में खेलों में उत्कृष्ठï प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों से बातचीत की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।