नीलोखेडी/ करनाल, 02.08.25- स्वच्छ मन के साथ देखे गए ऊँचे सपनों को साकार करने में परमपिता परमात्मा भी मददगार होते हैं। रक्षासूत्र केवल रक्षा का संकल्प नहीं, बल्कि एक दूसरे के कल्याण की भावना का प्रतीक है। हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ.वीरेंद्र सिंह चौहान ने संस्थान की टीम के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाने पहुँचे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नीलोखेडी के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

उन्होंने केंद्र की संचालिका बी.के. संगीता और उनकी टीम का आह्वान किया कि वे क्षेत्र के किसी एक गाँव को मॉडल ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए ग्राम पंचायत और समुदाय के साथ मिलकर विशेष कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस अभियान में संस्थान हरसंभव सहयोग करेगा।

बी.के. संगीता ने अपने संदेश में कहा, "हम सभी एक परमात्मा की संतान हैं और जीवन में सच्ची रक्षा अच्छे कर्मों और सेवा में निहित है।" उन्होंने बताया कि उनके केंद्र से 25 गांवों के लोग जुड़े हुए हैं। डॉ. चौहान के सुझाव को स्वीकार करते हुए उन्होंने लाठरो गाँव को गोद लेकर वहाँ सघन स्वच्छता अभियान चलाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर बी.के. संगीता ने डॉ. चौहान को माउंट आबू स्थित ब्रह्माकुमारी मुख्यालय में आयोजित होने वाले आगामी वैश्विक सम्मेलन में भाग लेने का निमंत्रण भी दिया।

इस कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र भी उपस्थित रहे। उन्होंने डॉ. चौहान को उनके नए दायित्वों की शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में संस्थान सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को ग्रामीण स्तर तक प्रभावी रूप से पहुँचाएगा।

इस अवसर पर भाजपा नेता श्री दिलबाग सिंह सहित संस्थान के संकाय सदस्य सुशील मेहता, कमलदीप सांगवान, हेमंत मेहता, संजीव जोशी, संजीव कुमार, सुनील कुमार, सौरभ अरोड़ा, रजनीश कुमार, जसमेर सिंह भी उपस्थित रहे।