चण्डीगढ़16.0825 : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, सेक्टर 61 ने यहाँ स्थित सेंट्रल पार्क में धूमधाम से आजादी का जश्न मनाया।‌ संस्था के प्रधान सर्बजीत सिंह लहरी ने बताया कि इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि डा. अनीश गर्ग, महासचिव, करॉफ्ड एवं वाइस चेयरमैन, चंडीगढ़ साहित्य अकादमी ने तिरंगा फहराया। उन्होंने सेक्टर के निवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई के साथ-साथ अपनी वीर रस की राष्ट्रीय कविताएं भी सुनाई। अपनी मधुर आवाज में डा. अनीश गर्ग ने गाकर सुनाया कि मैं बेशुमार अपना वतन चाहता हूं.। मैं तिरंगे में अपना कफन चाहता हूं। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक अनिल नैय्यर, उप प्रधान आरके शर्मा, महासचिव शीशपाल, की सचिव बाल किशन विशेष तौर पर उपस्थित रहे।