चण्डीगढ़, 18.08.25- : वर्ल्ड पीस मिशन और लॉयंस क्लब, चण्डीगढ़ सेंट्रल द्वारा स्वतंत्रता दिवस झुग्गी-झोपड़ी के लगभग 250 बच्चों के साथ मनाया।
इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति के विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण समाजसेवी पवन केजरीवाल द्वारा किया गया। बच्चों को मिठाइयां व तोहफे भी वितरित किए गए।
अध्यक्ष ललित बहल ने बताया कि लगभग 350 बच्चों को वर्ल्ड पीस मिशन ट्रस्ट द्वारा बिल्कुल नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है। इसके अलावा स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 40 लड़कियों को सिलाई का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।