मनीमाजरा, 06.08.25- : रक्षाबंधन के पावन पर्व के उपलक्ष्य में वैदिक गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनीमाजरा में ब्रह्मकुमारी बहनें पहुंची और उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन का अर्थ है रक्षासूत्र जिसे बहनों की कलाई पर भी बांध सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि रक्षा किसने करनी है और किसकी रक्षा करनी है, इसे समझें । कहा गया हे जो अपनी मदद करता है भगवान उसकी मदद करते हैं। हमारा शत्रु क्रोध है हमें इससे अपने आप को बचाना है। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं और टीचर्स को भी राखी का रक्षासूत्र बांधा। ब्रह्मकुमारी बहनों ने प्रिंसिपल पूनम सेखरी को भी सम्मानित किया।