नेरचौक में बस स्टॉप व पार्किंग स्थलों की अधिसूचना जारी

मंडी, 19 जनवरी। जिला प्रशासन मंडी ने नेरचौक क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर बस स्टॉप तथा हल्के मोटर वाहनों (एलएमवी) के लिए पार्किंग स्थलों को अधिसूचित कर दिया है। यह अधिसूचना जिला दण्डाधिकारी मंडी अपूर्व देवगन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 117 के अंतर्गत जारी की गई है।
जारी अधिसूचना के अनुसार नेरचौक क्षेत्र में एसबीआई चौक के समीप, मेडिकल कॉलेज के सामने तथा राणा मार्केट के पास बस स्टॉप स्थल निर्धारित किए गए हैं। वहीं एलएमवी के लिए मेडिकल कॉलेज से हंग्री प्वाइंट तक, मल्होत्रा अस्पताल, पेट्रोल पंप तथा गुरुद्वारा साहिब के आसपास के क्षेत्रों को पार्किंग जोन घोषित किया गया है।
जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि इस अधिसूचना का उद्देश्य क्षेत्र में बढ़ते यातायात दबाव को नियंत्रित करना, सड़क जाम की समस्या से राहत दिलाना तथा यात्रियों और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
उन्होंने बताया कि इन स्थलों को लेकर 21 अगस्त 2025 को एक मसौदा अधिसूचना जारी की गई थी, जिस पर आम जनता से आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं। प्राप्त पांच आपत्तियों को सुनवाई एवं निस्तारण के लिए उप-मण्डलाधिकारी (ना) बल्ह को भेजा गया था।
उन्होंने बताया कि आपत्तियों के समाधान के पश्चात उप-मण्डलाधिकारी बल्ह द्वारा पूर्व में प्रस्तावित बस स्टॉप तथा एलएमवी पार्किंग स्थलों को अधिसूचित करने की अनुशंसा की गई, जिसके आधार पर अब अंतिम अधिसूचना जारी कर दी गई है।
उन्होंने आम जनता से निर्धारित बस स्टॉप और पार्किंग स्थलों का पालन करने का आग्रह किया है, ताकि क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।

=================================================

मतदाता जागरूकता को लेकर 25 जनवरी को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह
आईटीआई मंडी में आयोजित होगा, नए मतदाताओं को मिलेंगे वोटर कार्ड

मंडी, 19 जनवरी। मतदाता जागरूकता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में मनाया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मंडी अपूर्व देवगन करेंगे। इस अवसर पर नए पंजीकृत मतदाताओं को वोटर कार्ड वितरित किए जाएंगे तथा उपस्थित मतदाताओं को प्रत्येक चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई जाएगी।

यह जानकारी आयोजन की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हर वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विशेषकर युवाओं और नव मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ना तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष और सक्रिय मतदान के प्रति जागरूक करना है।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का संदेश भी प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिला रेड क्रॉस सोसायटी के माध्यम से रेड क्रॉस रैफरल ड्रॉ भी निकाले जाएंगे।

कार्यक्रम में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी के प्रशिक्षुओं के साथ-साथ स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। बैठक में तहसीलदार निर्वाचन राजेश कुमार, सचिव जिला रेड क्रॉस सोसायटी ओपी भाटिया, नायब तहसीलदार राजेश जोशी, इंस्ट्रक्टर आईटीआई मंडी परवीन कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
=================================================
फरमेंटा बायोटेक लिमिटेड में क्यूए एवं क्यूसी विभाग के पदों के लिए 21 जनवरी को साक्षात्कार

मंडी, 19 जनवरी। जिला रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि फरमेंटा बायोटेक लिमिटेड फैक्ट्री टकोली, जिला मंडी द्वारा जूनियर एग्जीक्यूटिव तथा एग्जीक्यूटिव (क्वालिटी एश्योरेंस एवं क्वालिटी कंट्रोल विभाग) के एक-एक पद के लिए रोजगार कार्यालय मंडी को अधिसूचना प्राप्त हुई है। इन पदों के लिए फार्मा क्षेत्र की एपीआई इंडस्ट्री में लगभग तीन वर्ष का अनुभव अनिवार्य रखा गया है।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बीएससी, एमएससी, बी फार्मेसी अथवा एम फार्मेसी निर्धारित की गई है। क्वालिटी एश्योरेंस विभाग के लिए गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली का अनुभव तथा क्वालिटी कंट्रोल विभाग के लिए एचपीएलसी एवं अन्य प्रयोगशाला उपकरणों का अनुभव आवश्यक होगा। इन पदों के लिए केवल पुरुष अभ्यर्थी ही पात्र होंगे।

साक्षात्कार के लिए आयु सीमा 25 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को वेतनमान कंपनी के मानदंडों के अनुसार प्रदान किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीकरण पत्र, आधार कार्ड तथा पासपोर्ट साइज फोटो सहित 21 जनवरी 2026 को फरमेंटा बायोटेक लिमिटेड, फैक्ट्री टकोली, डाकघर नागवाईं, जिला मंडी (हिमाचल प्रदेश) में प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं।

--