MANIMAJRA-16.01.26-आज मनीमाजरा नौजवान सभा की ओर से माता राज कौर गुरुद्वारा साहिब से सचखंड श्री हज़ूर साहिब के लिए आठवीं ट्रैक्टर यात्रा बड़े ही श्रद्धा भाव, चढ़दी कला और धार्मिक मर्यादा के साथ रवाना की गई। इस मौके पर संगत की भारी मौजूदगी रही, खासकर नौजवानों ने पूरे उत्साह के साथ सेवा निभाई।

इस पावन अवसर पर मनीमाजरा नौजवान सभा द्वारा समाजसेवी एवं प्रधान तलविंदर सिंह जी को आमंत्रित किया गया।
यात्रा का शुभारंभ गुरुद्वारा साहिब में अरदास के साथ किया गया, जिसके उपरांत गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं समाजसेवी तलविंदर सिंह जी द्वारा यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं व नौजवानों को सरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया और गुरु साहिब की हजूरी में यात्रा को विधिवत रूप से रवाना किया गया।

पूरे मार्ग में “जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल” के जयकारों से माहौल पूरी तरह रूहानी और गुरु-कृपा से ओतप्रोत बना रहा। यह ट्रैक्टर यात्रा सिख परंपरा, सेवा भावना और नौजवानों की एकजुटता की सशक्त मिसाल बनी।
अंत में मनीमाजरा नौजवान सभा ने सभी संगत, सेवादारों और नौजवानों का दिल से धन्यवाद किया तथा गुरु साहिब से सब पर अपनी मेहर बनाए रखने की अरदास की