दिसंबर माह में राजस्व मामलों का बड़े स्तर पर निपटारा, जनता को मिली राहत
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने की राजस्व अदालती मामलों की समीक्षा
मंडी, 16 जनवरी। जिला मंडी में दिसंबर माह के दौरान राजस्व मामलों के निपटारे में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है, जिससे आम नागरिकों को लंबित मामलों से राहत मिली है। जिले की सभी तहसीलों और उप-तहसीलों में दिसंबर माह के दौरान तकसीम के 190, निशानदेही के 405 तथा राजस्व दुरुस्ती के 84 मामलों का निपटारा किया गया।
इसके अलावा दिसंबर माह के अंतिम दो दिनों में आयोजित राजस्व अदालतों के दौरान तकसीम के 8, निशानदेही के 30 और राजस्व दुरुस्ती के 11 मामलों का समाधान किया गया। वहीं जनवरी माह में 13 से 15 जनवरी तक आयोजित द्वितीय विशेष राजस्व अदालत के दौरान तकसीम के 86 तथा राजस्व दुरुस्ती के 9 मामलों का निपटारा किया गया।
इन मामलों की समीक्षा के लिए आज उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में जिलाधीश कार्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दिसंबर माह में निपटाए गए राजस्व अदालती मामलों की विस्तार से समीक्षा की गई, जिसमें अधिकांश अधिकारियों का कार्य संतोषजनक पाया गया।
उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि आम जनता से जुड़े राजस्व मामलों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर, समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप तकसीम, निशानदेही और राजस्व दुरुस्ती से संबंधित मामलों का शीघ्र एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार, जिला राजस्व अधिकारी हरीश शर्मा सहित सभी उप-मंडलाधिकारियों, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने वर्चुअल माध्यम से भाग लिया।
============================================
\उपायुक्त मंडी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित
सड़क हादसे में घायलों को अविलंब अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि- अपूर्व देवगन
मंडी 16 जनवरी। उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में जिला रोड़ सेफ्टी कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सड़क सुरक्षा को लेकर किए जा रहे विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों के तुरंत इलाज के लिए 1.50 लाख रूपये का कैशलेस उपचार का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि ‘राह वीर’ स्कीम के तहत किसी भी सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत कोई भी व्यक्ति अपनी गाड़ी में इलाज हेतु ले जाते हैं, तो उन्हें संबंधित एसडीएम, पुलिस और चिकित्सा अधिकारी की अनुशंसा पर 25 हजार रूपये की राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 17 जून, 2025 को कलखर के पास हुई बस दुर्घटना में ताम्रध्वज, हंसराज, मित्रदेव तथा महेन्द्र पाल ने बहादुरी का कार्य किया है तथा घायलों को अपनी गाड़ी से तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इसी तरह 24 जुलाई, 2025 को सरकाघाट के तारंगला में हुई बस दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने के लिए विमल कुमार, डॉ. शिवदीप, आनंद शर्मा, अशोक कुमार, हरीश कुमार गोलू, अमित कुमार नेगी, कल्पना तथा जोगिन्द्र पाल नेगी ने सराहनीय कार्य करते हुए बस दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल में तुरंत पहुंचाया। जिला प्रशासन द्वारा आगामी 26 जनवरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इनके नाम 25 हजार रूपये की इनाम राशि के लिए भी अनुमोदित किए गए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में 28 हिट एंड रन के मामले घटित हुए हैं। जिनमें से चार मामलों में प्रभावितों को मुआवजा जारी कर दिया गया है, जबकि 8 अन्य मामले मुआवजे हेतु भेजे गए हैं। यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। जिला में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के माध्यम से 1474 चालान कि गए हैं। उन्होंने समय-समय पर स्कूल बसों का निरीक्षण करने के भी निर्देश देते हुए इन बसों में निर्धारित मापदंडों की सही तरीके से अनुपालना के लिए शिक्षा उप-निदेशक को गाइड लाईन जारी करने को कहा। ओवर लोडिंग तथा ओवर क्राउडिंग के साथ-साथ स्पीड लिमिट, हेलमेट, ड्रिंक एंड ड्राइव, सरिया इत्यादि ले जा रही गाड़ियां पर यातायात नियमों की अवहेलना करने पर कड़ी कार्रवाई के लिए पुलिस तथा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को ब्लैक स्पॉट के सुधारने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि जनवरी माह को सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है तथा इस दौरान जिला में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता सहित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा बारे लोगों को जागरूक करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2026 के दौरान एक मोटर साइकिल रैली का आयोजन भी किया जाएगा।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नवीन कुमार ने बैठक का संचालन किया।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह, डॉ. मनु वर्मा, भा.प्र.से. परीविक्षाधीन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु वर्मा सहित जिला रोड़ सुरक्षा समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।