एस डी एम की अध्यक्षता में महाकाल मंदिर न्यास की बैठक संपन्न
बैजनाथ, 19 जनवरी-उपमंडलाधिकारी बैजनाथ एवं मंदिर सहायक आयुक्त संकल्प गौतम की अध्यक्षता में आज महाकाल मंदिर कार्यालय में मंदिर न्यास की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मंदिर के सौंदर्यीकरण, निर्माण कार्यों तथा वर्ष 2026 में प्रस्तावित विकास कार्यों पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान वर्ष 2026 में किए जाने वाले कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया, जिसमें मंदिर परिसर एवं आसपास सीसीटीवी कैमरे स्थापित करना, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हाई मास्क लाइट एवं प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ करना, मंदिर परिसर में नालियों के निर्माण हेतु बजट प्रावधान तथा मंदिर के बाहर सड़क किनारे सीसीटीवी कैमरे लगाने जैसे कार्य शामिल रहे।
इसके अतिरिक्त महाकाल चौक से मंदिर परिसर तक सड़क एवं फुटपाथ के सुधार, अस्थायी रेहड़ियों एवं अवैध कब्जों को हटाने तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने पर भी चर्चा की गई।
एस डी एम संकल्प गौतम ने निर्देश दिए कि सुरक्षा एवं प्रकाश व्यवस्था से संबंधित सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध ढंग से पूर्ण किए जाएं ताकि श्रद्धालुओं की आवाजाही सुरक्षित एवं व्यवस्थित हो।
बैठक में पार्किंग निर्माण हेतु स्थान चिन्हित करने, सामुदायिक भवन एवं अन्य संरचनाओं की आवश्यक मरम्मत कार्य शीघ्र आरंभ करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक की कार्यवाही का संचालन मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार रमन ठाकुर ने किया।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार गुरमुख सिंह सहित मंदिर न्यासी उपस्थित रहे।
===========================================
मुख्यमंत्री करेंगे सुलह विधानसभा क्षेत्र का दौरा, विकास कार्यों को करेंगे लोकार्पित
कई विकास कार्यों की रखेंगे नींव, अक्षैणा निरीक्षण कुटीर में बैठक का आयोजन
सुलह, 19 जनवरी-मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू 22 जनवरी 2026 को सुलह विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस दौरान वह विभिन्न विकास कार्यों को लोकार्पित करेंगे और कई विकास कार्यों की नींव भी रखेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री सुलह दशहरा मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री के इस दौरे को सफल बनाने के लिए प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष संजय चौहान की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन जल शक्ति विभाग के निरीक्षण कुटीर अक्षैणा में किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुलह विधानसभा क्षेत्र के लोगों को विकास कार्यों की सौगात प्रदान करेंगे। साथ ही जन प्रतिनिधियों और स्कूली छात्रों को चिट्टे के खिलाफ शपथ भी दिलवाई जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की आवश्यक तैयारी को समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी विभागों को पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस मुख्यमत्री के दौरे को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभाग आपसी सामंजस्य से कार्य करें।
उन्होंने स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं और विधानसभा क्षेत्र के लोगों से भी मुख्यमंत्री की जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में लोग मौजूद रहने की अपील भी की।
बैठक के उपरांत संजय चौहान ने मुख्यमंत्री की होने वाली प्रस्तावित जनसभा के स्थल का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इस दौरान उनके साथ एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती और एसडीएम धीरा सलीम आज़म और विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी मौजदू रहे।
=====================================
पालमपुर में उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस के आयोजन पर बैठक आयोजित
पालमपुर, 19 जनवरी-उपमंडल स्तरीय गणतन्त्र दिवस के आयोजन को लेकर आज बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती ने बैठक की अध्यक्षता की।
गणतंत्र दिवस पर उपमंडल स्तरीय समारोह हर वर्ष की भांति शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा मैदान पालमपुर में आयोजित किया जाएगा। समारोह में पुलिस, होमगार्ड, विभिन्न स्कूलों तथा कॉलेजों सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की एनसीसी, एनएसएस की टुकड़ियां द्वारा मार्चपास्ट प्रस्तुत किया जायेगा। गणतंत्र दिवस पर उपमंडल के स्कूलों तथा कॉलेजों के छात्रों द्वारा देश-भक्ति तथा प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक को दर्शाते कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
कार्यक्रम का आरम्भ स्वतन्त्रता सेनानियों और अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ होगा। कार्य्रकम में स्वतन्त्रता सेनानियों और अमर शहीदों के परिजनों को विशेष रूप से आमन्त्रित किया जाएगा।
बैठक में महापौर नगर निगम गोपाल नाग, उपमहापौर राज कुमार,डीएसपी लोकेन्द्र नेगी, तहसीलदार पालमपुर साजन बग्गा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, व्यापार मंडल, शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
=============================================
14वीं वाहिनी एनडीआरएफ द्वारा 21वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
धर्मशाला, 19 जनवरी : आज नूरपुर में 14वीं वाहिनी, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), नूरपुर के कैंप परिसर में एनडीआरएफ का 21वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया।
स्थापना दिवस के अवसर पर संतोष, सहायक सेनानी (जीडी) के नेतृत्व में एक भव्य एवं आकर्षक परेड का आयोजन किया गया। परेड की सलामी रजनीश शर्मा, ऑफिसर कमांडिंग, 14वीं वाहिनी एनडीआरएफ द्वारा ली गई।
इस अवसर पर ऑफिसर कमांडिंग ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं जवानों को एनडीआरएफ के 21वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि 19 जनवरी 2006 को आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के अंतर्गत एनडीआरएफ की स्थापना की गई थी तथा प्रत्येक वर्ष 19 जनवरी को स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की स्थापना देश में उत्पन्न होने वाली विभिन्न प्राकृतिक एवं मानवजनित आपदाओं के दौरान त्वरित, प्रभावी एवं समन्वित प्रतिक्रिया प्रदान कर जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई थी। पिछले वर्षों में एनडीआरएफ ने न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक अग्रणी आपदा प्रबंधन बल के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है।
एनडीआरएफ आपदा प्रतिक्रिया अभियानों में मानव जीवन एवं राष्ट्रीय संपत्ति की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। देश में किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए यह बल सदैव अग्रिम पंक्ति में रहकर कार्य करता है। इसके अतिरिक्त, एनडीआरएफ द्वारा अन्य देशों में भी आपदा के समय सहायता प्रदान की जाती है तथा विभिन्न सुरक्षा बलों, आपदा मित्रों एवं राज्यों के आपदा प्रतिक्रिया बलों को प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ का ध्येय वाक्य “आपदा सेवा सदैव सर्वत्र” है। 14वीं वाहिनी एनडीआरएफ, जसूर (नूरपुर), जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश में सभी प्रकार की आपदाओं में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई हेतु सदैव तत्पर रहती है।
समारोह के समापन अवसर पर रजनीश शर्मा, ऑफिसर कमांडिंग ने सभी अधिकारियों, जवानों एवं उनके परिवारजनों को बल के 21वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखद, सुरक्षित एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।
===============================================
बीपीएल परिवारों के चयन प्रक्रिया को लेकर दी जानकारी
धर्मशाला, 19 जनवरी: परियोजना अधिकारी भानु प्रताप ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बीपीएल परिवारों की पहचान, चयन, समावेशन, बहिष्करण, सत्यापन एवं अपील की प्रक्रिया निर्धारित की गई है तथा बीपीएल परिवारों के चयन की प्रक्रिया को चरणबद्ध रूप में सम्पन्न किए जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त प्रक्रिया के अंतर्गत चयन प्रक्रिया का प्रथम चरण व द्वितीय चरण पूर्ण किया जा चुका है और प्रथम व द्वितीय चरण की अंतिम सूचियाँ खण्ड स्तरीय समिति द्वारा अधिसूचित की जा चुकी है।
अब चयन प्रक्रिया का अंतिम तृतीय चरण प्रारम्भ हो चुका है। जिसमें अधिसूचना दिनांक 19 मार्च, 2025 में किए गए संशोधित/उदारीकृत श्रेणियों को शामिल किया जाएगा जिसमें ऐसे परिवार जिनमें 27 वर्ष तक की आयु के अनाथ बच्चे सदस्य हों, अथवा ऐसे परिवार, जिनमें 27 वर्ष तक की आयु के अनाथ बच्चे सदस्य हों, अथवा ऐसे परिवार जिनमें केवल 59 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन सदस्य हों तथा 27 से 59 वर्ष की आयु का कोई भी सक्षम (वयस्क) सदस्य न हो, ऐसे परिवार, जिसमें महिला मुखिया हो तथा जिनमें 27 से 59 वर्ष की आयु के मध्य कोई भी सक्षम पुरुष सदस्य न हो, जिनमें विधवा/अविवाहिता/तलाकशुदा /परित्यक्ता महिलाएं सम्मिलित हो।
इसके अंतर्गत प्रथम चरण सर्वेक्षण के दौरान प्राप्त आवेदनों पर भी विचार किया जाएगा तथा नवीन आवेदन भी दिनांक 25 जनवरी, 2026 तक स्वीकार किए जा सकेंगे। तदोपरान्त गरीबी की रेखा से नीचे आए परिवारों को अधिसूचना दिनांक 19 मार्च, 2025 के अनुसार, दिनांक 31 जनवरी, 2026 तक खंड स्तरीय समिति द्वारा ऐस परिवारों को पंचायत-वार अधिसूचित कर बीपीएल परिवारों की तृतीय चरण सूची के रूप में प्रकाशित किया जाएगा।