महाशिवरात्रि महोत्सव के दृष्टिगत प्रवासी श्रमिकों का होगा पंजीकरण व सत्यापन, उपायुक्त ने जारी किए आदेश
सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष पंजीकरण अभियान: अपूर्व देवगन

मंडी, 8 जनवरी। आगामी अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव के दौरान जिले में प्रवासी श्रमिकों एवं बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही में उल्लेखनीय वृद्धि को देखते हुए विशेष पंजीकरण एवं सत्यापन अभियान चलाया जाएगा। इसे लेकर उपायुक्त मंडी की ओर से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत आदेश जारी किए गए हैं, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं और 31 मार्च, 2026 तक प्रभावी रहेंगे।
आदेशों के तहत जिला में बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों, शॉल व कंबल विक्रेताओं, रेहड़ी-फड़ी एवं फेरी लगाने वालों का पुलिस थानों तथा पुलिस चौकियों के स्तर पर पंजीकरण सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही उनके मूल स्थानों से पृष्ठभूमि की जांच भी की जाएगी।

*नियोक्ताओं को श्रमिकों का पूरा विवरण देना अनिवार्य

आदेशों के अनुसार कोई भी ठेकेदार, व्यापारी, व्यवसायी, कृषक अथवा व्यक्ति यदि जिला या राज्य से बाहर के श्रमिकों को कार्य पर रखता है, तो उसे उनका पूरा विवरण फोटो सहित संबंधित थाना प्रभारी को उपलब्ध करवाना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त जिले में अस्थायी रूप से निवास करने वाले सभी फेरी लगाने वालों एवं ठेका श्रमिकों को भी अपने-अपने क्षेत्र के पुलिस थानों में पंजीकरण करवाना होगा।

*सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कदम

उपायुक्त ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मंडी द्वारा अवगत करवाया गया है कि बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर जिला मंडी में मजदूरी, शॉल व कंबल विक्रय, रेहड़ी-पटरी लगाने तथा अन्य कार्यों के लिए आ रहे हैं और कई मामलों में बिना सूचना दिए अस्थायी रूप से निवास कर रहे हैं। महाशिवरात्रि महोत्सव के दौरान सुरक्षा, कानून-व्यवस्था एवं सार्वजनिक शांति बनाए रखने के उद्देश्य से इन व्यक्तियों का पंजीकरण एवं सत्यापन आवश्यक है, जिसके दृष्टिगत यह आदेश जारी किए गए हैं।

*उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई

उपायुक्त ने स्पष्ट किया है कि आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित प्रवासी श्रमिक अथवा उनके नियोक्ता के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 223 के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
=================================
पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में कक्षा 9 और 11 के लिए पार्श्व प्रवेश परीक्षा 7 फरवरी को, प्रवेश पत्र ऑनलाइन उपलब्ध

मंडी, 8 जनवरी। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में सत्र 2026–27 के लिए कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं में प्रवेश हेतु पार्श्व प्रवेश चयन परीक्षा (एलईएसटी-2026) का आयोजन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा। परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य एस.डी. शर्मा ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपने प्रवेश-पत्र नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के दिन सभी अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश-पत्र और आधार कार्ड के साथ निर्धारित परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुंचना अनिवार्य होगा।

उन्होंने बताया कि परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभिभावक एवं विद्यार्थी किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक दूरभाष नंबर 9805319303, 9816999573 तथा 01905-282046 पर संपर्क कर सकते हैं।
========================================
*उपायुक्त ने किया निर्माणाधीन स्प्रेई पुल का निरीक्षण, तय समय अवधि में कार्य पूरा करने के दिए निर्देश*
*मंडी, 08 जनवरी।* उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज पंडोह के समीप ब्यास नदी पर निर्माणाधीन स्प्रेई पुल का निरीक्षण किया। इस पुल को आगामी एक माह में तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।
उपायुक्त ने आज वीरवार को मौके पर पहुंचकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से स्प्रेई पुल के निर्माण से संबंधित जानकारी प्राप्त की और इसे निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए। बरसात के मौसम में आपदा के दौरान यह पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। लगभग 90 मीटर लंबे इस पैदल पुल के पुनः निर्माण पर करीब 42 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं। इस पुल के बन जाने से ग्राम पंचायत मासड़ के करीब 90 परिवारों के 400 से अधिक लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
अपूर्व देवगन ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि पुल निर्माण के साथ ही इसके लिए एप्रोच इत्यादि से संबंधित सिविल वर्क भी तय समय अवधि में पूर्ण करें, ताकि लोगों को इसका समुचित लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सभी विभाग तीव्र गति से समन्वित रूप से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि स्थानीय प्रशासन व विभाग पूरी संवेदनशीलता व प्रतिबद्धता के साथ जनहित के कार्य करने के लिए सजग है। आपदा प्रभावित लोगों को सुविधा प्रदान करना प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की प्राथमिकता है और इस पुल का निर्माण शीघ्र पूरा कर उन्हें आवाजाही के लिए बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी।
लोक निर्माण विभाग के मैकेनिकल विंग कुल्लू के अधिशाषी अभियंता जी.एल. ठाकुर ने निर्माण से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीविक्षाधीन अधिकारी डॉ. मनु वर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।
======================================
डिजिटल वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने पर जोर
हिप्र राज्य सहकारी बैंक एक दिवसीय जागरूकता शिविर सौलीखडड शाखा में आयोजित

मंडी, 8 जनवरी। हिप्र राज्य सहकारी बैंक द्वारा आयोजित तथा नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित डिजिटल वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन बैंक की शाखा सौलीखडड में किया गया। एक दिवसीय इस शिविर की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक धनेश्वरू ने की, जिसमें बैंक ग्राहकों सहित क्षेत्र के आम नागरिकों ने भाग लिया।

शिविर के दौरान प्रतिभागियों को वित्तीय साक्षरता के महत्व के साथ साथ डिजिटल एवं कैशलेस बैंकिंग सेवाओं के सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी गई। इस अवसर पर सशक्त महिला ऋण योजना, अटल पेंशन योजना, सुरक्षा बीमा योजना सहित बैंक द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।

कार्यक्रम में डिजिटल फ्रॉड से बचाव को लेकर विशेष जागरूकता प्रदान की गई। प्रतिभागियों को संदिग्ध कॉल, संदेश, ओटीपी और फर्जी लिंक से सतर्क रहने की सलाह दी गई। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सहित विभिन्न बचत एवं बीमा योजनाओं की जानकारी भी साझा की गई।

शाखा प्रबंधक धनेश्वरू ने बताया कि हिप्र राज्य सहकारी बैंक द्वारा इस प्रकार के जागरूकता शिविरों का आयोजन लोगों को सुरक्षित डिजिटल लेनदेन के प्रति सजग बनाने और बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने के उद्देश्य से किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग बैंकिंग और सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
=========================================
पोषण संबंधी विकारों के समाधान पर आयुर्वेदिक मंथन
क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान जरल में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार न्यूट्री कॉन 2026 शुरू

मंडी, 8 जनवरी। एनीमिया, मधुमेह, मोटापा और उच्च रक्तचाप जैसे पोषण संबंधी विकारों की रोकथाम और उपचार में आयुर्वेदिक आहार, पाचन शक्ति तथा पारंपरिक भोजन की भूमिका पर केंद्रित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार न्यूट्री कॉन 2026 का शुभारम्भ क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, जरल, पण्डोह में किया गया। सेमिनार में देशभर से आए विशेषज्ञ आयुर्वेद आधारित पोषण, शोध और नीतिगत पहलुओं पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।

सत्र की अध्यक्षता करते हुए प्रो. वैद्य के. एस. धीमान ने पोषण संबंधी विकारों में अग्नि अर्थात पाचन शक्ति की महत्ता पर जोर देते हुए स्थानीय और पारंपरिक आहार को स्वस्थ जीवनशैली का आधार बताया। सत्र के सह-अध्यक्ष डॉ. ओम राज शर्मा, पूर्व सहायक निदेशक, क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, पण्डोह ने भारत में पोषण संबंधी समस्याओं की बढ़ती चुनौती के समाधान में आयुर्वेदिक आहार नियमावली की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

प्रथम दिन के प्रातःकालीन सत्र में नीति आयोग, नई दिल्ली से डॉ. शोभित ने साक्ष्य आधारित आयुर्वेदिक पोषण तथा पोषण संबंधी विकारों के लिए आयुष आधारित नीतियों पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद आधारित नीतियां एनीमिया, मधुमेह और मोटापे जैसी बढ़ती स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान में प्रभावी भूमिका निभा सकती हैं।

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर के डॉ. हरीश भाकुनी ने कुपोषण, मोटापा और मधुमेह के प्रबंधन में जौ, आमला, अदरक और मूंग जैसे आयुर्वेदिक आहारों पर आधारित वैज्ञानिक शोध प्रस्तुत किए।

अपराह्न सत्र में आयोजित मौखिक और पोस्टर प्रस्तुतियों में कुल 42 प्रतिभागियों ने अपने शोध कार्य प्रस्तुत किए, जिनमें पोषण संबंधी विकारों के आयुर्वेदिक समाधान से जुड़े विभिन्न विषय शामिल रहे।

इस अवसर पर प्रभारी संस्थान डॉ. विनीता नेगी, डॉ. प्रदीप, प्राध्यापक, राजीव गांधी स्नातकोत्तर आयुर्वेद महाविद्यालय, पपरोला, अनुसंधान अधिकारी डॉ. कविता व्यास, डॉ. अनुभा चांदला, डॉ. शोभित, मनोज रतुरी सहित अन्य आयुर्वेद विशेषज्ञ उपस्थित रहे।