लम्बित तकसीम मामलों की सप्ताह में तीन दिन सुनवाई करें सुनिश्चित: डीसी
दुरुस्ती के लम्बित मामलों को 31 मार्च तक निपटाने के दिए निर्देश
कांगड़ा जिला के राजस्व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित
धर्मशाला, 09 जनवरी। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कांगड़ा जिला के सभी तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार हर सप्ताह मंगलवार, बुधवार और वीरवार को तकसीम के मामलों की सुनवाई करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि इनका समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित किया जा सके। हर माह के दौरान तकसीम मामलों की 12 दिन सुनवाई सुनिश्चित की जाएगी तथा शनिवार को जिला स्तर पर तकसीम के मामलों की सुनवाई की समीक्षा की जाएगी।
शुक्रवार को उपायुक्त हेमराज बैरवा ने वर्चुअल माध्यम से राजस्व विभाग के जिला के तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राजस्व मामलों का त्वरित और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं तथा दुरुस्ती से सम्बन्धित लम्बित सभी राजस्व मामलों को 31 मार्च, 2026 तक निपटाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि लम्बित राजस्व मामलों के त्वरित समाधान के लिए सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। इसके दृष्टिगत उन्होंने सेवानिवृत्त पटवारी, काननूगो, नायब तहसीलदार तथा तहसीलदार को पुनः नियुक्ति प्रदान करने की प्रक्रिया भी आरंभ की गई है कांगड़ा जिला में 5 तहसीलदार, पांच नायब तहसीलदार, दो कानूनगो तथा 95 पटवारी के पद पुनः नियुक्ति के आधार पर भरने के लिए आवेदन भी मांगे गए हैं ताकि लम्बित राजस्व मामलों का अतिशीघ्र निपटारा किया जा सके। उन्होंने राजस्व मामलों के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों को समुचित प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर उपायुक्त हेमराज बैरवा ने राजस्व विभाग के सभी तहसीलदारों तथा नायब तहसीलदारों से राजस्व अदालतों में लम्बित मामलों की जानकारी भी हासिल की तथा पेशी के लिए डेट एक सप्ताह से ज्यादा नहीं रखने के भी निर्देश दिए गए ताकि सभी मामलों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित किया जा सके।
=============================================
किंगस्टन होल्ंिडग दुबई में फैक्ट्री हेल्पर/जनरल हेल्पर की भर्तियों का सुनहरा अवसर
धर्मशाला, 09 जनवरी: क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने सुचित किया है कि हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एचपीएसईडीसी) हिमाचल प्रदेश सरकार उपक्रम द्वारा किंगस्टन होल्ंिडग दुबई में फैक्ट्री हेल्पर/जनरल हेल्पर की भर्तियाँ की जा रही हैं। इन पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास, बेसिक अंग्रेजी का ज्ञान व आयु सीमा 21 वर्ष से 35 वर्ष तक रखी गई है। इन पदों हेतु मासिक वेतन 1,375 संयुक्त अरब अमीरात दिरहम (मासिक वेतन- 1,075 संयुक्त अरब अमीरात दिरहम तथा दैनिक ओवरटाइम (3 घंटे)(300 संयुक्त अरब अमीरात दिरहम) तथा रहने की सुविधा कंपनी द्वारा दी जाएगी।
इच्छुक आवेदक https://forms.gle/u5X4D7x4xMrAVMeK6 लिंक में दिए गए गूगल फॅार्म पर अपना पंजीकरण करना सुनिश्चित करें, ताकि आप साक्षात्कार में भाग लें सके। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2026 है। चयनित उम्मीदवारों को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा अनुमोदित रूपय 35,400 तथा 1,500 मेडिकल का शुल्क देना होगा। वैध पासपोर्ट न रखने वाले उम्मीदवारों को भर्ती में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। किसी भी असुविधा हेतु कार्यालय फ़ोन नंबर 01892-224892 पर संपर्क भी कर सकते हैं।
======================================
जेएनवी की कक्षा नवी तथा जमा एक के लिए प्रवेश परीक्षा 07 फरवरी को
धर्मशाला, 09 जनवरी: पी एम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, पपरोला के प्रार्चाय राजेश कुमार ने जानकारी दी है कि जिन विद्यार्थियों ने लीस्ट 2026 के माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा नवमी तथा ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए आवेदन किया है, उनकी प्रवेश परीक्षा 07 फरवरी 2026 को होनी निश्चित हुई है। उन्होने सभी विद्यार्थि को सूचित किया है कि वह अपने प्रवेश पत्र एनवीएस वेबसाइट से डाउनलोड कर ले।
======================================
औरो टेक्सटाइल समूह वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड, साईं रोड बद्दी हिमाचल प्रदेश द्वारा 50 पदों के लिए साक्षात्कार 12 जनवरी को
धर्मशाला, 09 जनवरी: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश कुमार पुरी ने जानकारी दी है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, धर्मशाला जिला कांगड़ा में दिनांक 12 जनवरी 2026 को औरो टेक्सटाइल समूह वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड, साईं रोड बद्दी हिमाचल प्रदेश द्वारा कैंपस में 50 पदो के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। इस साक्षात्कार में आईटीआई प्रशिक्षित युवक जिन्होंने (फिटर तथा इलेक्ट्रशन) व युवतियाँ (सिलाई/स्विंग टेक्नोलॉजी तथा फैशन डिजाइन) व्यवसायों में प्रशिक्षण पूरा कर लिया है तथा जिनकी आयु 18 से 26 वर्ष है, वे इस साक्षात्कार में भाग ले सकते है। इसमें भाग लेने के लिए युवक की लम्बाई 5‘5“ तथा युवती की लम्बाई 5‘2“ होना अनिवार्य है। इसके लिए मासिक वेतन 12750 तथा अटेडेस भत्ता 1000 रुपये रखा गया है।
इच्छुक अभ्यार्थी दिनांक 12 जनवरी 2026 सुबह 10ः00 बजे तक संस्थान में आकर साक्षात्कार में भाग ले सकते है। साक्षात्कार में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपने साथ दसवीं व आईटीआई के मूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व 3 फोटोग्राफ तथा अन्य सभी प्रमाण पत्रों की फोटो काॅपियाँ लेकर आये। अधिक जानकारी के लिए संबंधित कंपनी के अधिकारी श्रीमती श्वेता त्रिपाठी के मोबाइल न 8894789730 पर संपर्क कर सकते है।