हमीरपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा 77वां गणतंत्र दिवस

हमीरपुर 09 जनवरी। 77वां गणतंत्र दिवस जिला हमीरपुर में भी 26 जनवरी को हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए जिला एवं उपमंडल स्तर पर तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने शुक्रवार को यहां हमीर भवन में विभिन्न विभागों और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक करके जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय समारोह शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा मेमोरियल ब्वायज सीनियर सेकंडरी स्कूल हमीरपुर के मैदान में आयोजित किया जाएगा। 26 जनवरी को सुबह 11 बजे समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और भव्य परेड की सलामी लेंगे। इस परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट्स एंड गाइड्स की टुकड़ियां भाग लेंगी।
उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस परेड में अधिक से अधिक शिक्षण संस्थानों की भागीदारी सुनिश्चित करें तथा इनकी सूची एसपी कार्यालय को भेजें, ताकि इन संस्थानों की टुकड़ियों को परेड की रिहर्सल में शामिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम उच्च स्तर के होने चाहिए। इसके लिए पुलिस, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रतिभागियों की रिहर्सल करवाएं। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों और सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले लोगों को भी इस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। संबंधित विभाग ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों और अन्य लोगों की सूची उनकी उपलब्धियों के संक्षिप्त विवरण सहित 20 जनवरी तक जिला प्रशासन को प्रेषित करें।
अमरजीत सिंह ने आयोजन स्थल पर सलामी मंच और फ्लैग पोस्ट के निर्माण, पेयजल, शौचालय, सफाई, बिजली आपूर्ति, प्रतिभागियों के जल-पान और अन्य सभी व्यवस्थाओं के लिए लोक निर्माण विभाग, बिजली बोर्ड, नगर परिषद और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी दिए।
बैठक में नगर निगम के आयुक्त राकेश शर्मा, जिलाधीश के सहायक आयुक्त चिराग शर्मा, होमगार्ड्स के कमांडेंट विनय कुमार, डीएसपी नितिन चौहान और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

============================================

हिमुडा के उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा और बीओडी मैंबर्स ने किया भोटा तथा दड़ूही का दौरा

हिमुडा के उपाध्यक्ष और निदेशक मंडल के सदस्यों ने किया भोटा तथा दड़ूही का दौरा हमीरपुर 09 जनवरी। हिमाचल प्रदेश शहरी विकास एवं आवास बोर्ड (हिमुडा) के उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा, हिमुडा के निदेशक मंडल के सदस्य राजेश बन्याल, जितेंद्र चंदेल, सूर्य प्रकाश तथा हिमुडा के वरिष्ठ अधिकारियों ने बीते दिन भोटा और हमीरपुर शहर के निकटवर्ती क्षेत्र दड़ूही का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने इन क्षेत्रों में आवासीय कॉलोनियों के निर्माण और इनसे संबंधित अन्य बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की संभावनाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय निवासियों से भी बातचीत करके आवश्यक फीडबैक लिया तथा विभिन्न सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। यशवंत छाजटा ने कहा कि हिमुडा का लक्ष्य प्रदेश के लोगों को आधुनिक और किफायती आवासीय सुविधाएं प्रदान करना है।
इस अवसर पर हिमुडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेंद्र वशिष्ठ, अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

======================================

विदेश में रोजगार के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 12 तक

हमीरपुर 09 जनवरी। राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एचपीएसईडीसी) के माध्यम से युवाओं को विदेश में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए एक और अवसर प्रदान किया है।
एचपीएसईडीसी को भर्ती प्रतिनिधि कंपनी किंग्सटन होल्डिंग्स के माध्यम से संयुक्त अरब अमीरात में रोजगार के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। फैक्टरी हैल्पर और जनरल हैल्पर के इन पदों के लिए 12 जनवरी तक वेब लिंक https://forms.gle/u5X4D7x4xMrAVMeK6 पर दिए गए गूगल फार्म पर ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए 21 से 35 वर्ष तक के दसवीं पास एवं अंग्रेजी का बेसिक ज्ञान रखने वाले युवा पात्र हैं। अभ्यर्थियों के पास वैध पासपोर्ट होना चाहिए।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि चयनित युवा 1075 दिरहम मासिक वेतन और ओवरटाइम भत्ते सहित हर माह 1375 दिरहम तक कमा सकते हैं। उन्हें कंपनी की ओर से आवासीय सुविधा, मेडिकल इंश्योरेंस, संयुक्त अरब अमीरात के श्रम कानूनों के अनुसार ग्रेच्युटी, दो सालों में एक बार हवाई टिकट और अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।
चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न औपचारिकताएं पूर्ण करने हेतु विदेश मंत्रालय द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार 35,400 रुपये का शुल्क और 1500 रुपये का मेडिकल शुल्क अदा करना होगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने पात्र युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 पर संपर्क किया जा सकता है।
-0-