*मिशन शक्ति अभियान के तहत विशेष कार्यशाला आयोजित, महिलाओं को दी सुरक्षा और कानूनी अधिकारों की जानकारी*
ऊना, 9 सितंबर। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत 12 सितंबर तक चलाए जा रहे विशेष जागरूकता कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिला परिषद ऊना के सम्मेलन कक्ष में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊना की सचिव एवं वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश अनीता शर्मा ने की। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को महिलाओं और बच्चों के अधिकारों, कानूनी प्रावधानों एवं उपलब्ध सहायता सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यशाला में पोक्सो अधिनियम, कानूनी जागरूकता, कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा ( पोश अधिनियम एवं शी बॉक्स) और निःशुल्क विधिक सहायता सेवाओं जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
अनीता शर्मा ने बताया कि कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं निवारण) अधिनियम, 2013 (पोश एक्ट) का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित, सम्मानजनक और भेदभाव रहित कार्य वातावरण प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि 10 या अधिक कर्मचारियों वाले संस्थानों में आंतरिक शिकायत समिति और छोटे संस्थानों के लिए स्थानीय शिकायत समिति का गठन अनिवार्य है।
उन्होंने यौन उत्पीड़न इलेक्ट्रॉनिक बॉक्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा शुरू की गई ऑनलाइन शिकायत प्रणाली है, जिसमें कार्यरत महिलाएं यौन उत्पीड़न से संबंधित अपनी शिकायत दर्ज कर सकती हैं और उसकी स्थिति भी ऑनलाइन देख सकती हैं।
इसके अतिरिक्त उन्होंने निःशुल्क विधिक सहायता सेवाओं की जानकारी दी, जो समाज के कमजोर वर्गों जैसे महिलाएं, बच्चे, अनुसूचित जाति/जनजाति, दिव्यांगजन, औद्योगिक श्रमिक, कम आय वर्ग, कैदी और मानव तस्करी के शिकार लोगों के लिए उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) द्वारा टोल-फ्री हेल्पलाइन 15100 शुरू की गई है, जिसके माध्यम से पात्र व्यक्ति सीधे कानूनी सलाह व सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
*महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सशक्त पहल*
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ऊना नरेंद्र कुमार ने मिशन शक्ति योजना की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति योजना महिला सशक्तिरण की दिशा में एक सशक्त पहल है। यह केंद्र सरकार की एक मिशन मोड योजना है, जिसका उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, संरक्षा और सशक्तिकरण सुनिश्चित करना है।
उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति की दो उप-योजनाएं हैं संबल जिसके अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन, और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाएं आती हैं। साथ ही, सामर्थ्य जो महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण को केंद्र में रखती है।
इस दौरान महिलाओं और बच्चों के लिए उपलब्ध निःशुल्क सरकारी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई, जिनमें वुमेन पॉवर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1100, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, एम्बुलेंस सेवा 108, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102 शामिल है।
इस मौके पर जिला कल्याण अधिकारी आवास पंडित, जिला भाषा अधिकारी निक्कू राम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक एवं कार्यकर्ताएं उपस्थित रहीं।
=======================================
पीएम आदर्श ग्राम योजना के गांवों में विकास कार्यों को तेज़ी से पूरा करें : एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर
ऊना, 9 सितंबर. अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) महेन्द्र पाल गुर्जर ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पीएमएजीवाई) के तहत ऊना ज़िले के चयनित गांवों में चल रहे विकास कार्यों को तेज़ रफ़्तार से पूरा करने के निर्देश दिए हैं । वे मंगलवार को डीआरडीए बैठक कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
एडीसी ने कहा कि ग्राम विकास योजना के तहत स्वीकृत धनराशि का समयबद्ध और पारदर्शी उपयोग सुनिश्चित हो तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र प्रस्तुत किए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रमाण पत्र जमा होने के बाद ही अगली किश्त जारी की जाएगी।
पुस्तकालय निर्माण पर दें विशेष ध्यान
श्री गुर्जर ने कहा कि अन्य बुनियादी विकास कार्यों के साथ-साथ गांवों में आधुनिक पुस्तकालयों की स्थापना पर विशेष ध्यान दिया जाए। ऐसे पुस्तकालय बनाए जाएं जहां सामान्य ज्ञान-विज्ञान की किताबों के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी उपयुक्त संसाधन उपलब्ध हों।
पहले चरण में 23, दूसरे में 13 गांव चयनित
उन्होंने बताया कि योजना के पहले चरण में जिले के 23 गांव शामिल हैं, जिनके लिए 3 करोड़ 99 लाख 20 हजार रुपये प्रदान किए जा चुके हैं। इनमें से 2 करोड़ 42 लाख 67 हजार 406 रुपये खर्च किए जा चुके हैं। शेष धनराशि का सदुपयोग शीघ्र करने के निर्देश दिए।
दूसरे चरण में 13 गांवों को शामिल किया गया है। उन्होंने उनकी ग्राम विकास योजनाएं जल्द सौंपने को कहा, ताकि वहां भी कार्य तेजी से शुरू हो सके।
ये हैं पहले चरण के 23 चयनित गांव
पीएमएजीवाई में ऊना जिले के पहले चरण के 23 चयनित गांवों में गगरेट अप्पर, गोदरी सिद्ध, बसोली अप्पर, कंगरूही, लडोली, कैलाशनगर, कुंगड़थ, खड्ड खास, दुलैहड़, सासन, चतेहड़ बुहल, डबाली, खरोह, परोइयां कलां, बौल, मोह खास, त्यार, पनसाई, सकोहन, चौकी, जोल, सलोई और बटूही शामिल हैं।
दूसरे चरण के 13 चयनित गांव
वहीं योजना के दूसरे चरण में जिले के 13 गांव चयनित किए हैं, जिनमें बहडाला, भदसाली थोलियां, चलेट उपरला, डंगोह खास, धमांदरी, घंघरेट, गोंदपुर बनेहड़ा उपरला, जखेड़ा, कुनेरन निचला, कुरियाला, मैड़ी खास, पिरथीपुर निचला और सलोह उपरला गांव हैं।
विवाद रहित कार्यों को प्राथमिकता
एडीसी ने कहा कि ग्राम विकास योजना में ऐसे कार्य प्राथमिकता में रहें जिन पर किसी प्रकार का विवाद न हो, ताकि विकास की गति प्रभावित न हो। उन्होंने पूर्ण हो चुके कार्यों का विवरण फोटो सहित पीएमएजीवाई पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में रहे ये अधिकारी
बैठक में ज़िला कल्याण अधिकारी आवास पंडित, कृषि उपनिदेशक कुलभूषण धीमान, बागवानी उपनिदेशक केके भारद्वाज, ज़िला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक राजीव शर्मा, खंड विकास अधिकारी अम्ब, हरोली, गगरेट व बंगाणा, संबंधित ग्राम पंचायत प्रधान, सचिव और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
=========================================
*अमन चौहान ने एशियन पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक, एएसपी ने किया सम्मानित*
ऊना, 9 सितंबर। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ऊना संजीव भाटिया ने आज(मंगलवार) को एशियन पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के 120 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता अमन चौहान को अपने कार्यालय में सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि समूचे हिमाचल प्रदेश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि अमन आने वाली भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है और उनकी लगन और मेहनत उन सभी युवाओं के लिए उदाहरण है जो खेलों में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं।
इस दौरान एससी आयोग के सदस्य दिग्विजय मल्होत्रा, विजय डोगरा और उनके भाई क्षितिज़ गिल उपस्थित रहे।
इस दौरान अमन चौहान ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरू जीवन कुमार और अपने माता-पिता को दिया। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू, खेल मंत्री यादविंद्र गोमा और एससी आयोग का भी प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त किया।
बता दें, अमन चौहान कांगड़ा जिला के लम्बागांव से संबंध रखते हैं। उन्होंने 16 से 18 अगस्त तक नेपाल के काठमांडू में आयोजित हुई एशियन पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 120 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। इस चैंपियनशपि में विभिन्न देशों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें अमन चौहान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर यह स्वर्ण पदक हासिल किया।