नीलोखेड़ी, 07.09.25- हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान, नीलोखेड़ी में आयोजित मीडिया संवाद में निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने पत्रकारों से सटीक सवालों के साथ समाधान भी प्रस्तुत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वाध्याय और तकनीकी दक्षता से पत्रकारिता को सशक्त बनाया जा सकता है। प्रदेश अध्यक्ष के.बी. पंडित ने पत्रकारिता को सेवा भाव से जोड़ने की बात कही, जबकि जिला अध्यक्ष राजकुमार प्रिंस ने डिजिटल युग में तथ्यों की जांच की महत्ता पर बल दिया। पूर्व अध्यक्ष कमल मिड्ढा ने पत्रकारों के लिए आय स्रोत की आवश्यकता और आत्मनिर्भरता को निष्पक्ष पत्रकारिता की आधारशिला बताया।
इस संवाद में नीलोखेड़ी क्षेत्र के प्रमुख पत्रकार शिवनाथ कपूर, पवन वर्मा, लक्ष्य टंडन, प्रदीप मेहता, भारत शर्मा, अजय वर्मा, धीरज कुमार, संजीव चौहान एवं रोहित लामसर उपस्थित रहे।